जगदलपुर, 4 अप्रैल। इंद्रावती नदी पर जगदलपुर आसना मार्ग में स्थित बड़े पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से का मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता आरके गुरु ने बताया कि इस पुल का निर्माण 1987 में किया गया था। इस पुल का फुटपाथ स्लैब नवम्बर माह में क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके कारण पुल को हुए नुकसान का आंकलन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के दल द्वारा दिसम्बर माह में पूरा किया गया था।
केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अब पुल का मजबूतीकरण एवं मरम्मत का कार्य बरसात के पहले समाप्त करने के लिए तेजी से कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके साथ ही इस पुल में वाहनों के आवागमन में आई तेजी को देखते हुए एक डबल लेन के नए पुल के निर्माण का प्रस्ताव भी रखा गया है।