जानिए ! कोरोना कैसे पहुंचा दल्ली राजहरा में

0
4884

दल्ली राजहरा के नजदीक कोकान गांव के पास 23 साल युवक कोरोना पॉजिटिव निकला था उसका मुंबई से कोकान तक का सफर और सफर के दौरान किन किन लोगों से मिला वह इस प्रकार है –
यात्रा का प्रारंभिक बिंदु जेविलाल कॉलोनी अँधेरी मुंबई से लगभग 30-40 लोग एक साथ अलग अलग समूह में सुबह 5 बजे निकले जिसमे से छत्तीसगढ़ के लिए 10 लोग रवाना हुए | उसमे डोंडी पद्देटोला और पंडरदल्ली के निवासियों के साथ ठाणे महाराष्ट्र में एक और छत्तीसगढ़ का व्यक्ति से मिले | फिर जब नासिक महाराष्ट्र पहुंचे तो वह 6 लोग और मिले | इस तरह छत्तीसगढ़ से 10 लोग हुए, ये सभी बालोद जिले के 10 लोग भुसावल के आगे से ट्रेलर में एक साथ बैठे जिसमे छत्तीसगढ़ के अन्य जिले के 2 लोग और भी थे और राजनांदगाव के बायपास मोड में नेशनल हाईवे पर उतर गए | वहा से शिवनाथ नदी में नहाकर 3 अलग ग्रुप में बट गए और अपने अपने गांव के क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचे | इस बीच भुवनेश्वर का स्वास्थय परिक्षण किया गया, स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी इनके प्रत्यक्ष संपर्क में आये और दल्ली राजहरा के मानपुर चेक पोस्ट के स्टाफ के द्वारा आधार कार्ड का नंबर चेक किया गया जो उनके बैठने के बेंच पर रखा गया था |


कोकान में जो युवक संक्रमित पाया गया था उसके साथ प्रत्यक्ष रूप से आज जो संक्रमित मिला पंडर दल्ली से था और अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क इस आधार पर था – परिवार के सभी सदस्यगण उसके परिवार में 4 लोग है और क्वारेंटाइन सेंटर रैन बसेरा जहा सभी 12 व्यक्ति उसके साथ संपर्क में थे |

जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने से प्रशासन मुस्तैदी से स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ क्वारेंटाइन सेंटर्स को सेनिटाइज़ करवाया जा रहा है और जितने भी लोग उन व्यक्तियों के संपर्क में थे उनकी जांच की जा रही है |