HDFC BANK PARIVARTAN व वृत्ति संस्था द्वारा 22 दिसम्बर को डौंडी ब्लॉक के ग्राम बेलोदा में फोटेस्ट बेस्ट हेंडी क्राफ्ट (बॉस प्रशिक्षण) कार्यक्रम दिनांक 07.01.2022 से 20.01.2022 तक कार्यक्रम चलाया जिसमे गाँव के करीब 14 महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण लिया गया जिसमें प्रशिक्षक के माध्यम से बॉस से बनाने वाले क़रीब 30 प्रकार की चीजो का प्रशिक्षण दिया गया जिसे सिखकर महिलाओं द्वारा अपने आजिविका चलाने के लिए आगे यह कार्य को करेंगे। कैसे कम लागत में कैसे अच्छी कमाई किया जा सकता है वो इस बांस प्रशिक्षण के माध्यम से पता चला बांस के द्वारा निर्मित वस्तुओ को मार्केट में बेचना का भी कार्य प्रशिक्षु के माध्यम से किया जाएगा। HDFC PARIVARTAN BANK व VRUTTI संस्था द्वारा प्रशिक्षण सम्बंधित सभी सामान उपलब्ध कराया गया जिसमें मुख्य रूप से वृत्ति संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञान दास जी , एग्रीकल्चर विशेषज्ञ राहुल राजपूत जी, एग्रीबिजनेस मैनेजर स्वाधीन स्वाई जी,MIS प्रवीण साहू जी, व विलेज कॉर्डिनेटर दीपिका मसीह, देवेंद्र पटेल व किसान भाई उपस्थित थे।