दिनांक 10.07.2022 के रात्रि को गुण्डरदेही निवासी जालम सिंह, मोह0अकरम, कुलदीप साहू, सरफराज तथा ग्राम रूदा निवासी रोहित मारकण्डे बस स्टैण्ड गुण्डरदेही रोड के पास सरफराज का जन्म दिन मना रहे थे, जिससे मार्ग मे अवागमन करने वाले लोगो को काफी परेशानी हो रहा था,
समझाने पर अरोपीगण विवाद कर रहेे थे, सूचना मिलने पर थाना गुण्डरदेही से मौके पर पहुंचे पुलिस स्टाफ के साथ आरोपीगण हम गुण्डरदेही के भाउ, दादा है, हम नही हटेंगे कहकर विवाद करने लगा, आरोपीगण को समझाईश दिया गया नही माना। उक्त आरोपीगण पुर्व मे हत्या, हत्या का प्रयास, चाकुबाजी चोरी जैसे जघन्य अपराधो मे जेल जा चुके है।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
आरोपीगणो के द्वारा गंभीर अपराध घटित करने की अशंका होने पर दिनंाक 11.07.2022 को धारा 151 जा.फौ. के तहत गिर. कर परिशांति कायम रखने धारा 107, 116 (3) जा.फौ. के तहत एसडीएम न्यायालय मे पेश कर अरोपीगणो को उपजेल बालोद भेजा गया।नाम आरोपी:- 01. जालम सिंह उर्फ जय सिंह पिता भीम सिंह उम्र 22 साल साकिन वार्ड क्रमांक 11 गुण्डरदेही 02. मोह0 अकरम पिता मोह0 शरीफ उम्र 27 साल साकिन वार्ड क्रमांक 11 गुण्डरदेही 03. कुलदीप साहू पिता भरत साहू उम्र 24 साल साकिन वार्ड क्रमांक 14 गुण्डरदेही 04. सरफराज पिता स्व0 कलीमुद्दीन उम्र 40 साल साकिन वार्ड क्र्रमांक 09 गुण्डरदेही 05. रोहित मारकण्डे पिता बाबूलाल मारकण्डे उम्र 40 साल साकिन रूदा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद ( छ.ग.)