बस्तर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन -उद्यमियों का प्रशिक्षण

0
59

भानपुरी – विकासखंड बस्तर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के द्वारा उद्यमियों का प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण में व्यवसाय को आगे बढ़ाने का तरीका, आय व्यय का पुस्तक संधारण का जानकारी, व्यवसाय में नुकसान होने से कैसे बचाया जा सकता है एवं सफल उद्यमी के क्या लक्षण होते है इस प्रकार के उद्यम एवं उद्यमी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मास्टर सी आर पी नरपती सिंग ठाकुर, सोहन ठाकुर एवं बबिता खिलाड़ी के द्वारा दिया गया।
साथ ही व्यवसाय से जुड़े जरूरी लाइसेन्स जैसे उद्योग आधार लाइसेंस, फ़ूड लाइसेन्स एवं अन्य लाइसेन्स के बारे बताया गया। यह प्रशिक्षण बी आर सी कार्यालय बालेंगा में सम्पन्न किया गया एवं प्रशिक्षण के पश्चात सभी उद्यमियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बी आर सी के सभी पदाधिकारी, एस व्ही ई-पी बी पी एम, मास्टर सी आर पी के साथ जनरल सी आर पी भी उपस्थित थे। बता दे कि प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत बस्तर विकासखंड में 2017 से संचालित है, इस योजना के माध्यम से समूह से जुड़े महिलाओं को गैर कृषि आधारित व्यवसाय करने लिए ऋण राशि प्रदाय किया जाता है, साथ ही व्यवसाय को स्थापित करने और सफलतापूर्वक संचालन के लिए प्रशिक्षण देने के साथ एस व्ही ई पी के सी आर पी के द्वारा 6 माह तक लगातार सहायता किया जाता है। इस योजना के तहत अभी तक 2000 से ज्यादा उधमियों को सपोर्ट किया जा चुका है जो एक सफल उद्यमी के रूप में व्यवसाय कर अपना जीवकोपार्जन कर रहे है और अच्छा आमदनी कर रहे है।