
बालोद – पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्यवाही नशे के अवैध कारोबारी जैसे गांजा, शराब, सट्टा आदि पर लगाम कसने और साथ में गिरफ्तारियां भी की जा रही है | ऐसे ही बीती रात करीब 8 बजे पुलिस की टीम ने मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर शेरे पंजाब ढ़ाबे से लगे पान ठेले में ताबड़तोड़ छापेमार कार्यवाही कर मौके से 31 नग देशी पौव्वा, 5 नग गोवा, 9 नग विस्की, 7 नग अद्धी और 16 नग बीयर को बोतल जब्त की गई और 2 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने की |
उक्त कार्यवाही का विरोध नगरपालिका अध्यक्ष एवं एनएसयुआई कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया | इसी दौरान नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी को नौकरी खाने की दी धमकी साथ में यह भी कहा कि इस प्रकार पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलेगी |
बता दे कि बालोद में नगरपालिका कांग्रेस समर्थित है |
