बैज ने रोजविन की बेटी अनायजा दास को दी जन्मदिन की बधाई
जगदलपुर सोमवार को बस्तर के सांसद दीपक बैज कांग्रेस नेता रोजविन दास के परिवार की खुशियों में शामिल हुए। बैज रोजविन दास की सुपुत्री अनायजा दास के प्रथम जन्मदिन के अवसर पर तक्षशिला पार्क में आयोजित समारोह में पहुंचे थे। बैज ने अनायजा दास को उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर पार्षद कोमल सेना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरला तिवारी, सहदेव नाग, आशीष मिश्रा, जाहिद हुसैन, महेश द्विवेदी, अनुराग महतो, जॉर्ज टोप्पो, शादाब अहमद, नीलम कश्यप, विमल, एस. नीला कश्यप समेत अन्य लोग मौजूद थे।