इंद्रावती नदी में बह गया पिकनिक मनाने गया कालेज छात्र

0
21
  • कॉलेज करीब 15 छात्रों के साथ पहुंचा था नदी में
  • लापता छात्र का नहीं मिल पाया अब तक सुराग

जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर जिले से एक दुखद खबर आई है। साथियों के साथ पिकनिक मनाने गए एक महाविद्यालयीन छात्र के नदी में बह गया। नदी के तेज बहाव में बहे छात्र की तलाश में गोताखोरों, नगर सेना और एसडीआरएफ की टीमों की मदद ली जा रही है।

यह दुखद हादसा बीजापुर जिले के अंदरूनी गांव मट्टीमारका के पास इंद्रावती नदी में हुआ है।भोपालपटनम कॉलेज के 12 -15 छात्र पिकनिक मनाने के लिए इंद्रावती नदी के मट्टी मारका तट पर गए हुए थे। इन छात्रों में से एक छात्र मुकेश कविराज नदी में उतरा और पानी के तेज बहाव के साथ बह गया। मिली जानकारी के अनुसार इंद्रावती नदी में बहा 22 वर्षीय छात्र मुकेश कविराज भोपालपटनम कालेज में बीएससी अंतिम वर्ष में अध्ययनरत रहा है। मुकेश कविराज ग्राम चेरपल्ली भोपालपटनम का निवासी है। मुकेश को बहते देख साथी छात्रों ने चीख पुकार मचाना शुरू कर दिया, मगर फौरी मदद नहीं मिल पाई और मुकेश बहते हुए दूर निकलते चला गया। छात्रों ने भोपाल पटनम लौटकर घटना की सूचना थाने में दी। पिकनिक से वापस लौटे छात्र – छात्राओं से पुलिस द्वारा पूछताछ कर बयान लिए गए हैं। मट्टीमरका गांव से लगी इंद्रावती नदी की दूरी भोपालपटनम से लगभग 18 किमी है। पुलिस को जब सूचना मिली तब तक रात हो चुकी थी। आज सुबह गोताखोरों ने छात्र मुकेश की खोजबीन शुरू कर दी। थाना प्रभारी जांगड़े के अनुसार सुबह बीजापुर से नगर सैनिक व एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है। ये जवान भी मुकेश की तलाश में जुट गए हैं।