ऐतिहासिक सफलता बड़ी कामयाबी अमृत मिशन योजना कि सौगात

0
52

डौंडीलोहारा :-नगर सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि नगर वासियों के लिए सौगात खरखरा जलाशय जलप्रदाय योजना 2.0 अमृत मिशन 31 करोड़ की स्वीकृति लोकेश्वरी साहू स्थानीय वर्तमान विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय अनिला भेड़िया जी के संरक्षण, मार्गदर्शन व सतत प्रयास और लोकेश्वरी साहू नगर अध्यक्ष की नगर विकास के प्रति जुनून समर्पण, इच्छा शक्ति से नगर वासियों के लिए उपलब्धि भरा पेयजल के लिए 31 करोड़ की राशि स्वीकृति दिलाई नगर वासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं |
लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के 4 वर्षों के कठिन परिश्रम और भागीरथी अथक प्रयास से नगर वासियों के लिए 2.0 अमृत मिशन योजना अंतर्गत पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर के इतिहास के में पहली बार सबसे बड़ी सौगात के रूप में 31 करोड़ की राशि स्वीकृत कराई है यह नगर पंचायत डौंडीलोहारा कै इतिहास में सबसे बड़ी कामयाबी एवं सफलता है| पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक माननीय अनिला भेड़िया जी ने लोकेश्वरी साहू की मांग व अनुरोध पर नगर पंचायत डौंडीलोहारा में ही वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण हो इसके लिए सत्र के दौरान सदन में लगाई याचिका उसी का परिणाम नगर में ही बनेगी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बड़ी सफलता इस परियोजना के लिए विधायक जी का मिला हमेशा साथ राज्य स्तरीय तकनीकी समिति (मिशन अमृत 2.0) के निर्णय तथा राज्य शासन के आदेश क्रमांक 8189/6723/202218 दिनांक 5/12/2022 के अनुक्रम में उपरोक्त परियोजना की तकनीकी स्वीकृति 12/3/2024 को सफलता मिली फिर खुशी की लहर दौड़ पड़ी खरखरा जलाशय से नगर वासियों कि प्यास बुझाने 24 घंटा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 2.0 अमृत मिशन जलप्रदाय योजना अंतर्गत राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा 3132 . 75 लाख शब्दों में तीन हजार एक सौ बत्तीस दशमलव सात पांच लाख कि स्वीकृति प्रदान कि गई है|
नगरी प्रशासन विभाग सुडा अमृत मिशन के डायरेक्टर माननीय सी एस शाहित सुडा के अधिकारी चीफ इंजीनियर सुनील सिंह , 15 फाइनेंस के चिफ उमेश कुमार ढालेंद्र सामवेद शर्मा सहित अमृत मिशन प्रशासनिक कमेटी टीम और जिला/प्रदेश के ऐरीकेशन विभाग चिफ , ईई एवं विधुत विभाग डौंडीलोहारा के ई मरकाम सर व जेई साहू मैम और राजस्व विभाग डौंडीलोहारा का पूरा-पूरा महती भूमिका व योगदान रहा उसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं व बधाई दिए हैं| जिसमें नगर पंचायत प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग की मेंबर उपाध्यक्ष विद्या शर्मा सभापति झुमुक लाल कोषमा, अनीता साहू ममता शर्मा अशोक चनाप नगर प्रशासन सीएमओ और राकेश प्रधान और उप अभियंता भानु प्रकाश घोष और परिसर के मेंबर व नगर पंचायत परीवार का मुझे हमेशा सफलता दिलाने में सहयोग प्रदान करते रहे सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हूए अमृत मिशन योजना के बड़ी कामयाबी हासिल हुई इसके लिए सभी बधाई के पात्र है |लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने अपने नगर अध्यक्ष पदभार ग्रहण करते समय खरखरा जलाशय से नगर वासियों को 24 घंटा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक अनिला भेड़िया के उपस्थिति में घोषणा की गई थी उसके लिए अनिला भेड़िया जी के मार्गदर्शन में नगर वासियों को पेयजल उपलब्ध करने के उद्देश्य से अपने कार्यक्षेत्र में कार्य योजना बनाते हुए संघर्ष करते हुए आगे बढ़ते हुए 4 साल बाद नगर वासियों कि बहु प्रतिशत मांग को पूरा करने में आज सफलता पाई है लोकेश्वरी साहू ने बातचीत करते हुए बताया की हमने खरखरा जलाशय से हमारे नगर वासियों को शुद्ध 24 घंटा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हमने कार्य करते हुए उसी दिशा में आगे बढ़े जहां हमें कई प्रकार के कठिनाइयां का सामना करते हुए संघर्ष किया उसी का परिणाम स्वरूप आज हमें स्वीकृति मिल पाई है यह नगर वासियों के लिए सबसे बड़ी सौगात और उपलब्धि है और हमें आज गर्व महसूस हो रहा है कि हम अपना घोषणा अनुसार वादा पूरा करने जा रहे हैं आगे मैं बताना चाहूंगी की इरिगेशन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए भी हमें काफी हद तक मेहनत करनी पड़ी तब जाकर एनओसी उपलब्ध हुआ फिर हमने और नगर पंचायत की टीम ने एवं रायपुर की टीम ने और दुर्गा की टीम ने आज की स्थिति में नगर पंचायत की जनसंख्या लगभग 15000 है तो आने वाला 50 सालों में नगर की जनसंख्या क्या होगी उसी हिसाब से हमने अलग-अलग विभाग के उप अभियंताओं से विचार विमर्श ,चर्चा कर एस्टीमेट और प्रपोजल आर्किटेक्ट के माध्यम से तैयार करते हुए छत्तीसगढ़ शासन को प्रस्ताव भेजें वहां भी कई प्रकार के तकनीकी दिक्कतों का सामना करते हुए हमें संघर्ष करना पड़ा उसे वक्त संघर्ष के समय में स्थानीय विधायक जी का हमेशा साथ मिला और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 14वी बार सीए, और चीफ इंजीनियर की उच्च लेवल की बैठक में हमें नगर पंचायत डौंडीलोहारा के लिए हमारे 4 वर्षों सबसे बड़ी कामयाबी हासिल हुई यह समस्त नगर वासियों को समर्पित करती हूं आने वाला समय में हमारा नगर टैंकर मुक्त हो जाएगा और प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति 24 घंटे होगी समस्त सम्माननीय नगर वासियों को विश्वास दिलाती हूं आगे श्रीमती साहू जी ने बताया की खरखरा जलाशय में संपावेल का निर्माण कराया जाना है जिसमें लगभग 20 दोनों का पेयजल नगर वासियों के लिए स्टोरेज किया जाएगा उसे पाइपलाइन के माध्यम से रोड के किनारे किनारे नगरपंचायत डौंडीलोहारा लायी जाएगी जहां ऑफिस के पीछे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की जाएगी जहां पानी फिल्टर होकर नगर वीडियो के घरों तक आसानी से 24 घंटा उपलब्ध करायी जाएगी और दो पानी टंकी का निर्माण कराई जाएगी जो कि लगभग एक टंकी चार लाख लीटर और दूसरी टंकी लगभग 2 लाख लीटर के आसपास बनाया जाना प्रस्तावित होगी इस बड़ी कार्य योजना को तैयार करने में हमारे नगर पंचायत डौंडीलोहारा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश कुमार प्रधान सब इंजीनियर भानु प्रकाश घोष पेयजल विभाग पी डब्लू डी के पंकज कुमार चंद्राकर , ईश्वर ठाकुर अमित श्रीवास सुभाष श्रीवास्तव और पूरे सर्वे टीम का समर्पण भाव से नगर विकास के लिए पूरा-पूरा सहयोग मिलता रहा उन्ही का परिणाम 2.0 अमृत मिशन की सौगात आज नगर वासियों के सामने है आप सभी अधिकारी कर्मचारी हमारे नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि सम्माननीय नगर पंचायत उपाध्यक्ष विद्या शर्मा सभापति झुमुक लाल कोसमा, अनीता साहू, ममता शर्मा अशोक चनाप और सभी सम्माननीय नगर पंचायत परिसर के समस्त पार्षदों का सहयोग रहा समस्त नगर वासियों, जनप्रतिनिधियों प्रशासन में बैठे हमें सहयोग प्रदान करने वाले समस्त जिला प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों हृदय से बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित करिए है और इस बड़ी परियोजना को पूर्ण करने में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सम्माननीय सभी जनप्रतिनिधियों नगर के समस्त नागरिकों प्रशासन में बैठे सभी अधिकारी कर्मचारियों से विनम्र अपील की गई है कि इस निर्माण कार्य में नगर पंचायत डौंडीलोहारा को सहयोग मिलेगी ऐसा विश्वास के साथ उम्मीद नगर अध्यक्ष द्वारा जताई गई है|
इस 2.0 अमृत मिशन की बड़ी उपलब्धि प्राप्त होने पर माननीय पूर्व मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल , वर्तमान छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पूर्व नगरी प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया , वर्तमान नगरी प्रशासन मंत्री अरुण साव , लोकेश्वरी गोपी साहू जी अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा का नगर पंचायत डौंडीलोहारा प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग मेंबर न ,प उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विद्या शर्मा प्रदेश प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा जिला प्रतिनिधि हस्तीमल शाखला ताराचंद जैन गोविंद चंद्राकर सभापति झुमुक लाल कोशमा , अनीता साहू ममता शर्मा अशोक चनाप गोपाल प्रजापति अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा युवानेता विकास जैन प्रकाश शर्मा राजेंद्र निषाद गोपी साहू शहर अध्यक्ष ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर खुशी जाहिर किये |सादर अभिवादन / नमस्कार सम्माननीय सभी पत्रकार साथियों और न्यूज़ चैनल के साथियों से विनम्र आग्रह है हमारे नगर के लिए 2.0 अमृत मिशन जलप्रदाय योजना सबसे बड़ी उपलब्धि है नगर वासियों को पता चले इसलिए इस समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित करने की कृपा करें