नगरनार संयंत्र को लेकर मोदी की गारंटी, शाह का वादा सिर्फ छलावा: जावेद खान

0
12
  • संयंत्र को बेचे जाने की खबरों पर युकां के राष्ट्रीय प्रवक्ता की प्रतिक्रिया 

जगदलपुर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने नगरनार इस्पात संयंत्र की 50.79 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की तैयारी को लेकर मोदी सरकार और विष्णु देव साय सरकार को आड़े हाथों लिया है। जावेद खान ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान बस्तर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभाओं में बस्तर की जनता को नगरनार इस्पात संयंत्र को लेकर किए गए वादों और गारंटियों का जिक्र करते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने माई दंतेश्वरी की पावन धरा में माई दंतेश्वरी का जयकारा लगाकर बस्तर वासियों को विश्वास दिलाया था कि नगरनार इस्पात संयंत्र का विनिवेशीकरण नहीं किया जाएगा, पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल झूठ फैला गए हैं। नगरनार इस्पात संयंत्र में सिर्फ बस्तर के लोगों का अधिकार है और किसी का अधिकार नहीं है। उनके झांसे में आकर बस्तरवासियों ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को जीत दिलाई।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश की भाजपा सरकार बस्तरवासियों को एकबार फिर बस्तर वासियों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। जावेद ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट की 50.79 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की रूपरेखा बनाई जा रही है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय अगले दो माह में इसके लिए बोलियां भी आमंत्रित करने जा रहा है। यह बस्तरवासियों की भावनाओं के साथ विश्वासघात और माई दंतेश्वरी की धरा में आकर झूठ बोलने के घोर पाप को दर्शाता है।जावेद ने कहा जबसे विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने हैं तब से यह बात हम कहते आ रहे हैं कि प्रदेश को एक कठपुतली मुख्यमंत्री मिले हैं, जो कहते जरूर हैं प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है परंतु उनके इंजन का संचालन भी मोदी- शाह के आवास से होता है। जिसका जीता-जागता उदाहरण नगरनार इस्पात संयंत्र के विनिवेशीकरण की तैयारी है। केवल विष्णु देव साय ही नहीं बस्तर सांसद महेश कश्यप, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव संहित बस्तर के 7 भाजपाई विधायकों और भाजपा नेताओं के भी मुंह में दही जम गया है। जावेद ने कहा बस्तरवासियों के साथ विश्वासघात को कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इन्हें बस्तर की जनता कभी माफ़ नहीं करेगी। आज बस्तर के भाजपा नेताओं का यह भी चेहरा बस्तर की जनता के सामने उजागर हो गया है।