दल्ली राजहरा महामाया मार्ग में मोटरसाइकिल की टक्कर तीन लोगों की मौत

0
5232

दल्ली राजहरा – मनकुंवर से महामाया जाने वाले रोड में दो बाइक की टक्कर हो गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई तो वही एक बच्चा सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए दल्ली राजहरा अस्पताल ले जाया गया हैं घटना महामाया थाना क्षेत्र ग्राम आड़ेझर के पास दो मोटरसाईकिल कि आपस में टकराने से हुई हैं। मृतकवाले भूपत चुरेंद्र,संग्राम कोटागाव एवं छबिलाल नारंगसुर के रहने वाले बताए जा रहे है मौके पर पुलिस पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है |