लौह अयस्क दल्ली राजहरा के गौरव एशिया के सबसे बड़े लौह से निर्मित भीष्मपितामह रथ पे फहरा 100 फ़ीट ऊंचा विशाल तिरंगा। नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर द्वारा विगत दिनों रंगरोगन करवा कर रथ का सौन्दर्यकरण किया गया था। लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में सेल द्वारा निर्मित ये रथ नगर के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है । राजहरा युथ वेलफेयर
एसोसिएशन 2 वर्षो से यंहा ध्वजारोहण कर रहा है एवं उनके द्वारा पालिका अध्यक्ष से भीष्मरथ पे एक स्थाई झंडा के लिए मांग रखा था। जिस मांग को पूरा करते हुए रथ के समीप 100 फिट की ऊंचाई पर ध्वजारोहण किया गया । ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन राजहरा युथ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया , जहां इस गौरवपूर्ण लम्हें के गवाह बनने बड़ी संख्या में नगर के विभिन्न गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने सम्बोधन में इसे नगर के लिए एक ऐतिहासिक पल बताया एवं आगे भी हम सबको मिल नगर विकास के साथ उससे स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखना का संकल्प लिया।
इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर , अध्यक्षता आईओसी सी.जी.एम श्री तपन सूत्रधार , विशेष अतिथि में तहसीलदार श्रीमती प्रतिमा झा,नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमति भीखी मासिया,समस्त राजनीतिक पार्टी एवं ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी,नगर पालिका परिषद के पार्षद एवम एल्डरमैन उपस्थित थे।