डेंगू के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने शहर में चलाया विशेष अभियान

0
11
  • नागरिकों को रोकथाम और बचाव के दिए टिप्स 
    जगदलपुर इस वर्ष भी कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वार जगदलपुर शहर के जवाहर नगर वार्ड में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। इस वर्ष समुदाय की सहभागिता से डेंगू नियंत्रण की थीम पर राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डेंगू की रोकथाम एवं उससे बचाव के बारे में वार्डवासियों को विभाग द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि डेंगू के लार्वा साफ पानी में पनपते हैं। डेंगू के मच्छर दिन के समय कटते हैं।अपने घर के आसपास गमलों, टायरों, कूलरों टूटे- फूटे बर्तनों, नारियल की खोल, आदि में पानी एकत्रित न होने दें। नियमित तौर पर सफाई का कार्य करें। मच्छरदानी का उपयोग करने व हांथ-पांव को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनने की सलाह दी गई।नुक्कड़ नाटक से भी संदेश
    जानकारी को रोचक और मनोरंजक बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन कर डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में नाटक के माध्यम से समुदाय को संदेश दिया गया। विशेष बात यह है कि इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारियों ने अभिनय किया। मितानिनों द्वारा भी रोल प्ले किया गया। नुक्कड़ नाटक के पश्चात विभाग द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें जन जन का यही है नारा,
    डेंगू मुक्त हो शहर हमारा, अब की बार, डेंगू पर प्रहार, आमचो बस्तर, डेेंगू मुक्त बस्तर के अलावा अन्य नारों के साथ रैली के माध्यम से जागरूकता लाने की पहल की गई।

    डॉ. चतुर्वेदी ने दिलाई शपथ
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने डेंगू मुक्त शहर और डेंगू मुक्त जिला बनाने में सहयोग करने की शपथ दिलाई। शपथ कुछ इस तरह थी – हम अपने आस पास सफाई रखेंगे, घर के बर्तनों, कूलरों, गमलों, फ्रिज, पानी की टंकी आदि में पानी एकत्र नहीं होने देंगे और इनकी नियमित सफाई करेंगे। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करेंगे, पूरे शरीर और हाथ पांव को ढकने वाले कपड़े पहनेंगे। इस मौके पर

एसडीएम जगदलपुर भरत कौशिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. सी.मैत्री, डीपीएम डाॅ. रीना लक्ष्मी, जिला व्हीबीडीbसलहकार बीके पंडा, आरएमएनसीएच सलहकार आर. प्रसन्ना, विशेष कलाकार में शिव नारायण पाण्डें, नरेश मरकाम, सुंदर मरकाम, शिवानी नायक, मुकेश्वरी शोरी, अदिति, पीलाराम, प्रशांत श्रीवास्तव, मितानिन काॅर्डिनेटर नईम कुरैशी, स्वच्छता समिति ब्रांड एंबेसेडर डीके पराशर, अजय पाॅल, आरएन पाण्डे, टूमेश्वर गजभिये, रजनीश आचार्य, के अलावा एमटी, मितानिन, महिला आरोग्य समिति के सदस्य, नर्सिंग छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में वार्डवासी रैली में शामिल हुए।