सांसद बैज और विधायक बेंजाम ने छात्राओं को भेंट की सायकलें

0
158
  • मृत छात्र की मां को प्रदान किया एक लाख का चेक, स्कूल में पौधे रोपे


बस्तर क्षेत्रीय सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजाम ने विभिन्न स्कूलों की सौ से भी अधिक छात्राओं को सायकल वितरण किया। उन्होंने एक हादसे में मृत छात्र की माता को एक लाख रु. का चेक सौंपा तथा शाला परिसर में पौधेरोपण भी किया।


सांसद बैज और विधायक बेंजाम ने 10 जनवरी को हायर सेकंडरी स्कूल चितापुर, ढोढरेपाल, हाई स्कूल छोटे कड़मा, हायर सेकंडरी स्कूल पखनार, छिदावाड़ा की छात्राओं को निशुल्क सरस्वती साईकिल वितरण योजना के तहत 103 सायकलों का वितरण किया। छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत छात्र स्व. महेश की पालक सुकदेई को 1 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। हाई स्कूल चितापुर में 25 छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा स्कूल प्रांगण में सांसद दीपक बैज एवं विधायक राजमन बेंजाम ने पौधरोपण भी किया। बैज ने छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी लगन के साथ मेहनत करता है, वह सफलता के शिखर तक जरूर पहुंचता है। इस दौरान सांसद बैज व विधायक बेंजाम के साथ रूक्मणी कर्मा, सुंदर सोढ़ी, तारा बेंजाम, जयदेव नाग, लाला कर्मा, चैतन नाग, सीमांचल ठाकुर, बीईओ दरभा राजेश, स्कूल के प्राचार्य, अध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।