- नगरनार की महिलाओं के गुम पर्स और डाक्यूमेंट्स चंद घंटों में ढूंढ निकाले कोतवाली पुलिस ने
नगरनार इस बस्ती की दो कामकाजी महिलाएं जगदलपुर सिटी कोतवाली पुलिस से मिले सहयोग को शायद कभी नहीं भूल पाएंगी। उनकी मेहनत की कमाई के बारह हजार रु. और अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज जगदलपुर में खो गए थे, जिन्हें पुलिस ने चंद घंटों में ढूंढ निकाला। इससे अभिभूत महिलाओं ने सिटी कोतवाली पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कहा – थैंक्स एसपी सर एंड बस्तर पुलिस। जगदलपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने अपनी बेहतर कार्यशैली और कर्तव्य के प्रति सजगता के दम पर विशिष्ट पहचान बना ली है। ऐसे कई मौके आए, जब कोतवाली पुलिस ने सजगता का परिचय देते हुए लोगों का दिल जीत लिया। चाहे अपने मासूम बच्चे के साथ परेशान हाल घूम रही महिला को उसके परिजनों तक पहुंचाने का मामला हो, या फिर राह भटक कर जगदलपुर पहुंची महिला को सकुशल बालोद जिले में स्थित उसके गृहग्राम में भेजने का वाकिया, कोतवाली पुलिस जगदलपुर ने मानवीय संवेदना का परिचय हर बार दिया है। अपनी सदाशयता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 10 जनवरी को भी कोतवाली टीआई एमन साहू के नेतृत्व में बस्तर पुलिस ने एक और बेहतर काम कर दिखाया। नगरनार के कोपगुड़ा स्थित दीनबंधु कुटीर संस्थान में कार्यरत दो महिलाएं 9 जनवरी को शाम 4 बजे खरीदारी करने के लिए संजय बाजार एवं जगदलपुर गई हुई थीं। इस दौरान वहां इन महिलाओं का पर्स गोल बाजार के आसपास रास्ते में गिर गया। पर्स में एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड व नकद 12 हजार रुपए रखे थे। महिलाओं ने इस घटना की सूचना 10 जनवरी को सुबह 11 बजे सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू को दी। थाना प्रभारी श्री साहू ने पुलिस स्टाफ भेजकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कराया। फुटेज से पता चला कि महिलाओं का पर्स गोल बाजार में बैग सिलने वाले युवक ने उठाया है। सिटी कोतवाली पुलिस टीम उस युवक तक पहुंच गई। पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि उसे पर्स रास्ते में पड़ा हुआ मिला था। गुम हुए पर्स को सिटी कोतवाली थाना लाकर महिलाओं के सुपुर्द कर दिया गया। महिलाओं को पर्स में 12 हजार रु. व सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट सही सलामत मिले। खोया हुआ पर्स मिलने से महिलाओं के चेहरे पर खुशी की चमक देखने को मिली। महिलाओं ने बस्तर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, थाना प्रभारी एमन साहू तथा कोतवाली पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा – थैंक्स एसपी सर एंड बस्तर पुलिस।