जगदलपुर… बस्तर सांसद दीपक बैज ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पत्रकारों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और पत्रकारों के योगदान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के हर वर्ग की समस्याओं को लेकर हमेशा संजीदा रहते हैं तथा विपरीत परिस्थितियों में काम करते हुए भी हमेशा धैर्य का परिचय देते हैं तथा सामान्य जनमानस की समस्याओं के निदान के लिए शासन-प्रशासन का आकृष्ट कराना उनका मूल उद्देश्य होता है जिसका पत्रकार साथी अपना कर्तव्य समझते हुए जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं…

उन्होंने विशेष तौर पर बस्तर क्षेत्र में काम कर रहे पत्रकारों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि बस्तर के पत्रकार अंदरूनी क्षेत्रों में काम करते हुए भी साहस का परिचय देते हैं और लगातार अपनी खबरों के माध्यम से लोगों की समस्याओं को दूर करने में लगे हुए हैं… सांसद महोदय ने आगे कहा कि कोविड-19 के इस दौर में भी जहां लोग खुद को सुरक्षित करने की कवायद में लगे हुए हैं वहीं पत्रकार साथी लगातार लोगों की समस्याओं को दूर करने के कार्य में पूरी निष्ठा के साथ लगे हुए हैं… उन्होंने पत्रकार साथियों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनके इस तन मन धन से सफल और स्वस्थ रहने की मंगल कामना की है…

क्षेत्र के पत्रकारों ने भी बस्तर सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है
साथ ही साथ पत्रकार साथियों ने सांसद महोदय से आग्रह करते हुए कहा है कि कोविड-19 के इस दौर में अधिकतर पत्रकारों को संपादकों के माध्यम से आर्थिक सहायता नहीं मिल पा रही है जिसकी वजह से वर्तमान में कई पत्रकारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती चली जा रही है उन्होंने बस्तर सांसद के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन से मांग की है कि ऐसे पत्रकारों को चिन्हित कर उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाए