बस्तर सांसद ने पत्रकारों को दी विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई… योगदान को सराहा… और उज्जवल भविष्य की करी कामना…

0
872

जगदलपुर… बस्तर सांसद दीपक बैज ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पत्रकारों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और पत्रकारों के योगदान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के हर वर्ग की समस्याओं को लेकर हमेशा संजीदा रहते हैं तथा विपरीत परिस्थितियों में काम करते हुए भी हमेशा धैर्य का परिचय देते हैं तथा सामान्य जनमानस की समस्याओं के निदान के लिए शासन-प्रशासन का आकृष्ट कराना उनका मूल उद्देश्य होता है जिसका पत्रकार साथी अपना कर्तव्य समझते हुए जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं…

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

उन्होंने विशेष तौर पर बस्तर क्षेत्र में काम कर रहे पत्रकारों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि बस्तर के पत्रकार अंदरूनी क्षेत्रों में काम करते हुए भी साहस का परिचय देते हैं और लगातार अपनी खबरों के माध्यम से लोगों की समस्याओं को दूर करने में लगे हुए हैं… सांसद महोदय ने आगे कहा कि कोविड-19 के इस दौर में भी जहां लोग खुद को सुरक्षित करने की कवायद में लगे हुए हैं वहीं पत्रकार साथी लगातार लोगों की समस्याओं को दूर करने के कार्य में पूरी निष्ठा के साथ लगे हुए हैं… उन्होंने पत्रकार साथियों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनके इस तन मन धन से सफल और स्वस्थ रहने की मंगल कामना की है…

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

क्षेत्र के पत्रकारों ने भी बस्तर सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है
साथ ही साथ पत्रकार साथियों ने सांसद महोदय से आग्रह करते हुए कहा है कि कोविड-19 के इस दौर में अधिकतर पत्रकारों को संपादकों के माध्यम से आर्थिक सहायता नहीं मिल पा रही है जिसकी वजह से वर्तमान में कई पत्रकारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती चली जा रही है उन्होंने बस्तर सांसद के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन से मांग की है कि ऐसे पत्रकारों को चिन्हित कर उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाए