बस का कण्ट्रोल खोने से नर्सिंग छात्रों से भरी बस नहर में गिरी, अब तक 38 छात्रों के शव निकाले जा चुके

0
1025

सीधी – मध्य प्रदेश के सीधी में मंगलवार को भयंकर सड़क हादसा हुआ है | यहां नर्सिंग छात्र-छात्राओं से भरी हुई एक बस नहर में जा गिरी, बस में करीब 50 लोग सवार थे | बस का कंट्रोल खोने के कारण ये हादसा हुआ | अभी तक 38 शवों को निकाला जा चुका है | NDRF-SDRF की टीमों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है | जिस दौरान ये भयावह हादसा हुआ | रास्ते पर जब सामने से बोलेरो गाड़ी आ रही थी तब ड्राइवर उसे साइड देने लगा और उसी दौरान बस का बैलेंस बिगड़ गया और ये भयावह हादसा हुआ |  नर्सिंग का एग्जाम देने बस में सवार होकर स्टूडेंट सीधी से सतना जा रहे थे | घटना मंगलवार सुबह करीब 7|30 बजे की है, जब बेकाबू बस नहर में गिर पड़ी | हादसे के तुरंत बाद 7 लोग तो तैरकर बाहर आ गए, लेकिन बाकी फंसे रह गए |

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख, मुआवजे का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी इस हादसे पर दुख जताया गया है | प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड की तरफ से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी एवं राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की बात कही है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचा रहा है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png