दल्लीराजहरा – दल्लीराजहरा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री को लेकर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई जिसमे नगर के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमे गणेश उर्फ गज्जू पटेल पिता सुगन राम पटेल उम्र 20 वर्ष पता वार्ड क्र 24 बस स्टैंड राजहरा 38 पौवा देसी प्लेन शराब कीमती 3040 घटना स्थल आई टी आई के पास मेन रोड से बरामद किया गया एवं दुसरे केस में धरम कुर्रे पिता सोनईचंद राजहरा निवासी से 24 पौवा देशी प्लेन शराब बरामद कर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई |

