बीजापुर@ जीरा गाँव में 22 जवानों की शहादत के बाबजूद जिले में नक्सली आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार अपरान्ह नक्सलियों ने पाँच वाहनों में आगजनी की। घटना बीजापुर-गीदम नेशनल हाइवे से करीब पांच सौ मीटर दूर मिनगाछल नदी किनारे निर्माणाधीन इंटकवेल के समीप की गई। जिसमें दो अजाक्स, दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर को अज्ञात माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना करने पहुँचे माओवादियों ने पहले तो आपरेटरों को बंधक बनाया।
उन्हें मौके से दूर लेकर गए फिर ड्रमों से डीजल निकालकर मशीनों में आगजनी कर दी। हालांकि बंधक बनाए आपरेटरों को नक्सलियों ने बाद में रिहा कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ जवान मौके पर पहुँचे। जवानों ने रेत की मदद से कुछ हद तक आग पर काबू पाने की कोशिश की मगर आगजनी में धू धू कर जल रही मशीनों को खाक होने से रोक पाना सम्भव नही था। थोड़ी देर बाद नैमेड थाना स्टाफ के अलावा डीआरजी जवान भी मौके पर पहुँच गए।
नक्सली किस छोर से आये,घटना कर किस और फरार हुए, पुलिस इसकी तस्दीक कर रही है, इसके अलावा घटना में जिन अज्ञात माओवादियों का हाथ है,इस बारे में अधिक सुराग भी जुटाए जा रहे ताकि उनकी गिरफ्तारी जल्द हो सके।