- आयोजन की रुपरेखा बनाने 27 जुलाई को बैठक
बकावंड ब्लॉक मुख्यालय बकावंड के अंतर्गत समरसता भवन में बुधवार को अनुसूचित जनजाति परिवार बकावंड द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने के संदर्भ में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अजजा परिवार बकावंड के पदाधिकारियों एवं समाज प्रमखों के नेतृत्व में 9 अगस्त को मूल निवासी विश्व आदिवासी दिवस समारोह आयोजन को लेकर विशेष चर्चा की गई।
अजजा परिवार बकावंड के अध्यक्ष अनंत राम कश्यप व समाज प्रवक्ता महेंद्र कश्यप ने कहा कि जिला स्तर में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बस्तर व सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग दो गुट होने के कारण समाज के लोग भ्रमित हो रहे हैं तथा असमंजस में हैं कि हम जाएं तो किस गुट में जाएं? दोनों गुट ही राष्ट्रीय पार्टी से संलिप्त हैं। एक भाजपा से है, तो दूसरा कांग्रेस से। इस गुटबाजी को दृष्टिगत रखते हुए विगत तीन वर्षों से ब्लॉक मुख्यालय में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित बकावंड जनपद पंचायत अध्यक्ष धनुर्जय कश्यप ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भी हम जिले के किसी ग्रुप में शामिल न होकर सभी मिलकर एकजुटता के साथ कार्यक्रम को भव्य एवं सफल रूप से आयोजित करेंगे। वहीं समस्त उपस्थित जनों सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने हेतु दिनाँक 27 जुलाई शनिवार समय 11 बजे समरसता भवन बकावंड में बैठक रखी जाएगी। बैठक में बीआरसी बकावंड सोनसिंह बघेल, लीलाधर कश्यप, अनंतराम कश्यप, ओंकार गागड़ा, सोनधर कश्यप, राजेश नाग, खगेश्वर कश्यप, सुखराम कश्यप, सरपंच महेश्वर भद्रे, बुदरु बघेल, घेनवा राम, दुलब सूर्यवंशी, डमरू कश्यप, पाकलू कश्यप, हलधर, बंशीधर कश्यप एवं अजजा परिवार के पदाधिकारी सरपंच, सचिव आदि विभागीय कर्मचारी बड़ी संख्याओं में मौजूद रहे।