ढ़ाई साल से युवा वर्ग बेरोजगारी भत्ते का कर रहे इंतजारः ध्रुवे
खेती के समय किसानों को जुझना पड़ रहा खाद्य की कमी से
दल्लीराजहरा/डौण्डी,15 सितंबर सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की जनता से किये झूठे वादों को लेकर प्रदेश की कांगेस सरकार समस्त क्षेत्रों में असुरक्षा भाव से घिर चुकी है जनता ने जिस वादे को लेकर कांग्रेस को जनदेश दिया था, आज प्रदेश की जनता अपने निर्णय पर पश्चाताप कर रही है। आज किसान सहित प्रदेश का हर तबका कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली से अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है वही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की जनता की चिंता छोड़ कर अपनी कुर्सी बचाने की चिंता में लगे हुए हैं जिसे कुछ दिन पूर्व प्रदेश की जनता के साथ पूरा देश देख चुका है उन्होने आगे कहा की एक और जहां खेती के समय में किसानों को खाद्य की कमी से जुझना पड़ रहा है सोसायटी में खाद्य नहीं उपलब्ध हो रहा है। वही खुले बाजारों में खाद्य की कालाबाजारी जोरो से चल रही है। सांसद प्रतिनिधि ध्रुवे ने विज्ञप्ति के माध्यम से आगे कहा की ढ़ाई सालों में प्रदेश में विकास शून्य है। ग्रामीण क्षेत्रों में जो विकास कार्य चल रहे हैं केन्द्र की योजनाओं के माध्यम से संचालित हो रहे हैं उसे भी प्रदेश शासन सही तरीके से धरातल में फलिभूत करने में

नाकाम साबित हुई है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गई है किसी भी विभाग के अनिमितता के शिकायत पर भी शासन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही तक नहीं होती है। किसान से लेकर सभी वर्ग राज्य सरकार की गलत नीतियों से परेशान है। युवा वर्ग ढ़ाई सालों से बेरोजगारी भत्ते का इंतजार करते बैठे हैं न तो उन्हे रोजगार मिला और न भत्ता मिल पाया है। शराब दुकानें बंद करने का वादा कर नई शराब दुकानें खोल कर शासन अपना आर्थिक श्रोत बढ़ाने में लगी हुई है इससे भी एक कदम आगे बढ़कर प्रदेश सरकार एक काम बड़ी ही चतुराई से कर रही है। केन्द्र सरकार का रोना रोकर प्रदेश के किसानों व जनता को भ्रमित कर रही है अंत में विक्रम ध्रुवे ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अलीगढ़ में कही बातों को सही ठहराते हुए कहा की भारत के इतिहास ऐसे राष्ट्र भक्तों से भरा पड़ा है जिन्हे इतिहास में उल्लेख ही नहीं किया गया। इसका भी श्रेय कांग्रेस के पूर्व शीर्ष नेतृत्व को जाता है। साथ ही सांसद प्रतिनिधि ध्रुवे ने देशबन्धु के माध्यम से कोरोना टीका पात्र लोगों को लगाने के उपलब्धि के साथ सही ढंग से संचालित करने पर डॉक्टर स्वास्थ्य कार्यकर्ता अन्य सभी की सराहना करने के साथ ही जो लोग कई तरह के संदेहों के कारण टीका नहीं लगवा रहे उन्हे कोविड टीका लगाने का अपील भी किये हैं। वही दूसरी ओर विक्रम ध्रुवे हिन्दी दिवस की शुभकामना देते हुए कहा की भारतीय भाषा देश की एकता का सूत्र रही है भारतीय भाषा का उपयोग कर आपसी सौहार्द्र को हम सभी को बढ़ाना चाहिए तभी हमारा देश सभी क्षेत्रों में तरक्की करेगा।



