चुनाव पास आते ही बढ़ता जा रहा है कांग्रेसी कुनबा

0
39

डौण्डी के सैकड़ों युवक कांग्रेस में हो गए शामिल
अर्जुन झा

दल्ली राजहरा डौण्डी लोहारा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है। इसे कांग्रेस के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है। लोग बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़ते चले जा रहे हैं। इस हलचल को देखते हुए माना जा रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार रिपीट होने वाली है तथा क्षेत्रीय विधायक अनिला भेड़िया फिर से चुनकर आ रही हैं और उनका पुनः मंत्री बनना तय हो गया है। बालोद जिले के डौण्डी लोहारा क्षेत्र में स्थित आदिवासी बहुल विकासखंड डौण्डी की ग्राम पंचायत कोटगांव के सैकड़ों युवा क्षेत्रीय विधायक तथा प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया की सक्रियता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनहितैषी कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस परिवार में इन युवाओं का स्वागत पूर्व मंत्री डोमेंद्र भेड़िया और मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने गमछा पहनाकर किया। ये युवा पहले कांग्रेस से दूरी बनाए रखते थे और दूसरे दलों के समर्थक रहे हैं। उल्लेखनीय है कि डौण्डी लोहारा विधानसभा क्षेत्र कट्टर कांग्रेसी भेड़िया परिवार का गढ़ रहा है। अविभाजित मध्यप्रदेश में केबिनेट मंत्री रहे झुमुक लाल भेड़िया इस क्षेत्र के अपराजेय योद्धा माने जाते थे। झुमुक लाल भेंड़िया के निधन के बाद भेड़िया परिवार के डोमेंद्र भेड़िया इस सीट से विधायक चुने गए और राज्य सरकार में मंत्री बने। पिछले चुनाव में इस परिवार की बहू अनिला भेंड़िया के हाथों में क्षेत्र की कमान आ गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी केबिनेट में अनिला भेंड़िया को महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाया। विधायक चुने जाने के बाद से ही अनिला भेंड़िया अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास में शिद्दत से जुटी हुई हैं तथा जनता से सतत संपर्क बनाए रखी हैं। क्षेत्र के लोगों के बीच उनकी बेदाग छवि और जबरदस्त लोकप्रियता बनी हुई है। उनके जेठ डोमेंद्र भेड़िया भी लगातार सक्रिय रहते हैं और उनकी अलग छवि है। कांग्रेस की साख बढ़ाने में डोमेंद्र भेंड़िया और अनिला भेंड़िया कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जन कल्याणकारी योजनाओं ने क्षेत्र के आदिवासियों और दूसरे समुदायों के लोगों का दिल जीत लिया है। लोगों का भरोसा कांग्रेस के प्रति पुनः जागृत हुआ है। यही कारण है कि सालों से भाजपा और दूसरे दलों का समर्थन करते आ रहे युवा तथा ग्रामीण लगातार कांग्रेस से जुड़ते जा रहे हैं। डौण्डी लोहारा क्षेत्र में कांग्रेस का कुनबा बढ़ता ही चला जा रहा है। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि डौण्डी लोहारा सीट समेत छत्तीसगढ़ की अधिकांश विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराएगा और कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी। इसी के साथ अनिला भेंड़िया का विधायक चुना जाना तो तय ही है, उनका मंत्री बनना भी सुनिश्चित है।

भूपेश ने जीता लोगों का भरोसा : डोमेंद्र
ग्राम कोटगांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डोमेंद्र भेंड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निस्वार्थ भाव से छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा कर रहे हैं। भूपेश बघेल सरकार ने सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की है। धान का सर्वाधिक मूल्य प्रति क्विंटल 26 सौ रु. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार दे रही है। धान खरीदी का दायरा बढ़ाकर बीस क्विंटल प्रति एकड़ कर दिया गया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को अतिरिक्त राशि प्रदान की जा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आपूर्ति, बिजली, सड़क के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बेरोजगार युवाओं को ढाई हजार रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता हमारी सरकार दे रही है। पुल पुलिया और सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इससे लोगों में कांग्रेस और भूपेश बघेल के प्रति भरोसा और भी पुख्ता हुआ है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, जनपद अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत राम सेन, कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष विकास भेंड़िया, उर्दू अकादमी के सदस्य शब्बीर खान, कोमलेंद्र चंद्राकर, कमलेश कुमार, सरपंच जामबती चुरेंद्र, जनपद सदस्य पुष्पा कोमर्रा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।