आईटीआई स्टूडेंट्स को समझाया मत का महत्व

0
33

जगदलपुर मोटिवेशनल ट्रेनर व कैरियर गाइड सुमन कार्तिक ने बास्तानार आईटीआई के छात्र-छात्राओं को मताधिकार का महत्व समझाया और मतदान करने के लिए शपथ दिलाई।
सुमन कार्तिक ने मतदान का महत्व क्या है कब से किया जाना चाहिए कब से इस अधिकार का उपयोग किया जाता है इसके क्या फायदे होते हैं और हमें क्यों करना चाहिए सही लोगों को अपना अधिकार क्यों देना चाहिए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप सभी 18 साल से अधिक आयु के छात्र छात्राओं को इसके बारे में बताएं और पहली बार मतदान करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। अपने पास पड़ोस के युवा वृद्ध सभी लोगों को मतदान करने का अपील करने के लिए भी बताया गया। कार्यक्रम में शिक्षिका ललिता नारंगें, लक्ष्मी प्रजापति एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। आईटीआई बास्तानार के छात्र छात्राओं को मतदान के लिए शपथ भी दिलाई गई।