झूठी वाहवाही न लूटे भाजपा: रेखचंद जैन

0
27
  • रेल के लिए 500 करोड़ मिले या 1000 करोड़, यह जनता को बताएं
  •  बजट से समाज के सभी वर्गों में छाई निराशा: जैन

जगदलपुर पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा है कि मंगलवार को प्रस्तुत केंद्रीय बजट समाज के सभी वर्गों के लिए निराशाजनक साबित हुआ है। इसकी पुष्टि शेयर बाजार ने भी की है। बजट में बस्तर की महत्वाकांक्षी रेल लाइन के लिए जो प्रावधान किए गए हैं, उनकी झूठी वाहवाही लूटने में भाजपा जुट गई है, जो निंदनीय है। भाजपा सरकार ने पांच माह पहले पेश अंतरिम बजट में रेल लाइन के लिए 500 करोड़ देने की घोषणा की थी। मंगलवार को पेश बजट में भी 500 करोड़ देने की घोषणा की गई है। ऐसे में बस्तर की जनता को यह साफ तौर पर बताया जाना चाहिए कि बस्तर को इस रेल लाइन के लिए 500 करोड़ मिलेंगे या 1000 करोड़? श्री जैन ने कहा है कि बजट में गांव, गरीब, किसान, महिलाओं आदि वर्गों को सकून देने वाले प्रावधान न होने से इन वर्गों में घोर निराशा का माहौल है।