दल्लीराजहरा – दल्ली माइंस के सीएसडब्ल्यू प्लांट में आज सुबह 4-5 फीट लम्बा नाग सांप देखा गया जिसे माइंस में कार्यरत एस भट्टाचार्य द्वारा डंडे की सहायता से पकड़ा गया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया | माइंस क्षेत्र जंगल से लगे होने के कारण यहाँ आये दिन विभिन्न प्रकार के जंगली जानवर देखने को मिलते है और अब तो गर्मी के मौसम में तो प्रारंभ होने से नदी नाले सूख जाते है और जंगली जानवर पानी की तलाश में आबादी की ओर कूच करने लगते है |