भाजपा दल्लीराजहरा मंडल में कार्यकर्ता सम्मेलन का सफल आयोजन

0
277


भारतीय जनता पार्टी मंडल के नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष राकेश व्दिवेदी द्वारा दल्लीराजहरा भाजपा संगठन के कार्यकर्ता को संगठन को मजबूती प्रदानकर सभी कार्यकर्ता को संगठित करने के उद्देश्य को लेकर अटल योग सदन में दिनाक 18-11-22 दिन शुक्रवार को कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता व पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर करने के पश्चात स्वागत गीत एवं वन्दे मातरम से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया | उक्त कार्यक्रम में जिला से वरिष्ट पदाधिकारी के साथ बालोद जिला के प्रभारी श्री केदारनाथ गुप्ता जी जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार जी डौंडीलोहारा के विधानसभा के प्रभारी श्री प्रदीप गांधी एवं मंडल के प्रभारी नरेश यदु द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया ।

कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता एवं मुख्या अतिथि केदारनाथ गुप्ता ने आपने ओजस्वी भाषण से कार्यकर्ताओं को नई उर्जा संचार किया | केदारनाथ गुप्ता द्वारा वर्तमान में भ्रष्टाचारी सरकार को कोसते हुवे कहा कि छत्तीसगढ़ के जनता को झूठे वादे से लुभाकर ,ठगने वाली सरकार बताया गया और कहाकि छत्तीसगढ़ीया के नाम पर आदिवासीयों एवं गरीब जनता का शोषण कर रही हैं पक्का मकान के लिए उन्हें मिलने वाले प्रधानमन्त्री आवास को बंद कर दिया हैं | किसानों को मुक्त बिजली के नाम पर ठगा जा रहा हैं | केदारनाथ गुप्ता जी ने यहाँ भी कहा गया की शराब बंदी व कर्ज माफ़ी जैसे वादों को वर्तमान कांग्रेस सरकार भूल चुकी हैं | केवल लुट खसोट एवं भ्रष्टाचार में इनके कार्यकर्ता लिप्त हो चुके हैं | लगातार माताओं बहनों के साथ शोषण बलात्कार की घटनाएं के साथ लुटपाट ह्त्या अपहरण की घटनाए लगातार बढ़ रही हैं विकास की रफ़्तार शून्य हो चुकी हैं छत्तीसगढ़ महतारी को इस कांग्रेस सरकार ने कर्ज में डूबा दिया हैं सत्ता में बैठे लोग केवल कमीशन खोरी में लिप्त हैं | माननीय नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमन्त्री हमें भाजपा ने दिया जिहोने अपने घोषणा पत्र में किये गये वादे को पूरा किया चाहे वह कश्मीर से धरा 370 हटाने का हो या राम मंदिर निर्माण का मोदी जी द्वारा भारतीय वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित कर कोरोना वेक्सीन का निर्माण करा निःशुल्क टिकाकरण कराया | यहाँ मोदी जी की इच्छा शक्ति को प्रदर्शित करता हैं |

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

बालोद जिला के जिलाध्यक्ष कृष्णकान्त पवार ने कहा की दलीराजहरा मंडल के उर्जावान कार्यकताओं ने हमें पिछले कई में चुनाव बढ़त दिलाई हैं हमें उमीद हैं की दल्लीराजहरा मंडल के नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष राकेश व्दिवेदी द्वारा भी बढ़त को और भी जीत के रूप प्रमाणित करने में सफल रहें | डौंडीलोहारा विधानसभा के प्रभारी पूर्व सांसद राजनांदगाव प्रदीप गांधी ने शक्तिकेंद्र के कार्यकताओं को अपने बूथों में बैठक लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं आमजनता से जुड़ने का प्रयास कर नवयुवकों को मतदाता बनाने हेतु कार्य का प्रेरित किया |


मंडल प्रभारी नरेश यदु द्वारा कार्यकत्ताओं से अपने अनुभव को साझा करते बताया की पार्टी की प्रति ही कार्यकर्ताओं को श्रेष्ठ कार्यकता बनाती हैं इसकी पश्चात स्वागत भाषण में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष राकेश व्दिवेदी ने कार्यकर्ता को अपने पार्टी के प्रति समर्पित एवं आपसी गुटबाजी को त्यागकर एक जुट सगठन को मजबूत करने हेतु कार्य करने का आग्रह किया और कहा वर्तमान कांग्रेस सरकार के द्वारा आमनागरिकों का शोषण एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद होकर कार्य करने का आग्रह किया|
भाजपा व नरेद्र मोदी से प्रभावित होकर दल्लीराजहरा के डॉ. रोशन दासानी ने जिलाप्रभारी केदारनाथ गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष कृष्णा कान्त पवार की उपास्थिति में भाजपा प्रवेश किया |
उक्त कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र श्रीवास के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन नेता प्रतिपक्ष बॉबी छतवाल द्वारा किया गया | कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर जिला महामन्त्री देवेद्र जायसवाल, किशोरी साहू, कोषाध्यक्ष सुदेश सिहं, डॉ. देवेन्द्र महाला, होरी लाल रावटे, श्रीमती शीतल नायक, जितेद्र साहू, विक्रम धुर्वे, काशिम कुरैशी, शरद ठाकुर, लोकेश श्रीवास्तव, अनीता कुमेटी, रिंकू शर्मा, कमलेश सोनी, प्रेम साहू, रुपेश सिन्हा, भीखी मासिया, सोमेश सोरी, गोविन्द वाधवानी, सुरेश जायसवाल, राजू कुकरेजा, राजेश दसोड़े, श्रीमती किरण सिन्हा, महेंद्र पिपरे, भूपेंद्र श्रीवास, गीता मरकाम, नीलावती साहू, हितेश मेश्राम, सोनू ठगेल मंचस्थ थे |
वहीँ कार्यकत्ताओं में प्रमुख रूप से महेद्र सिंह, सुजीत झा, संजीव सिह, रमेश गुज्जर, जनादर्न सिगरोल, सुमित जैन, हरीश बाघ, रमेश जैन, मंजीत कौर, डाली सिंग, रानू ठाकुर, निलेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र बेहरा,मोहमद इमरान, उमेश विश्वकर्मा, चन्द्रकान्त चोपड़े, दमन दीप सिग, श्रीजीत, मनन गुप्ता, राकेश देवागन, मेवा पटेल, रामेश्वर साहू, राजकुमार गुप्ता, प्रवीण उईके, न.पं.उपाध्यक्ष रुपेश नायक, अब्दुल इब्राहीम, दारा भौसार्य,पार्षद गण सौह्द्र ठाकुर, राजेश काम्बले, प्रमिला पारकर, ममता नेताम, ताम्रध्वज सुधाकर, विजयभान, जसवंता नायक, संजीव मानकर, अंकित जायसवाल, जीवन साहू, संदीप रामटेके, विक्रम सोना, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे |