संसदीय सचिव बने दिव्यांग केदारनाथ का सहारा

0
183
  • इलेक्ट्रिक ट्राई सायकल मिलने पर सीएम बघेल व विधायक जैन का माना आभार

जगदलपुर बुधवार को फिर एक बार संसदीय सचिव व विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन अपने विधानसभा क्षेत्र के बाशिन्दे का सहारा बने। मौका था नगर निगम क्षेत्र के डा अब्दुल कलाम वार्ड निवासी केदारनाथ मेश्राम को इलेक्ट्रिक ट्राई सायकल प्रदान करने का। दरअसल कुछ दिन पहले वह अपने वार्ड पार्षद सुखराम नाग के साथ विधायक कार्यालय पहुंचे थे,

जहां संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने उनकी परेशानी को सुनकर तत्काल समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया था। बुधवार को जैन ने केदारनाथ मेश्राम को बुलवाकर अपने स्टाफ को आड़ावाल भेजकर इलेक्ट्रिक ट्राई सायकल मंगवाई और विधायक कार्यालय में प्रदान किया। विधायक की इस पहल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते मेश्राम ने जमकर तारीफ की। उन्होने कहा कि विधायक जैन के प्रयास से उनकी अनेक परेशानियों का अंत हुआ है। इस मौके पर मेश्राम ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक रेखचंद जैन और वार्ड पार्षद सुखराम नाग का आभार माना। इलेक्ट्रिक ट्राई सायकल प्रदान करने के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र साहनी, शहर कांग्रेस महामंत्री गौरनाथ नाग, अजय करण राज, यशपाल सिंह ठाकुर, मानसिंह ठाकुर आदि मौजूद थे। ज्ञात हो कि संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन अपने विधानसभा क्षेत्र के हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत मदद दिलवाते रहे हैं। अब तक उन्होने समाज कल्याण विभाग के मार्फत सैकड़ों दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक ट्राई सायकल, बैशाखी, हियरिंग एड आदि दिलवाया है।