- कार्यकर्ताओं से मंत्री कवासी लखमा का आह्वान
- आबकारी एवं बस्तर प्रभारी मंत्री ने कांग्रेस भवन में ली बैठक
जगदलपुर. प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कांग्रेस भवन में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर / ग्रामीण की संयुक्त बैठक लेकर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं से रूबरू हुए. आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्राण प्रण से जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया की मदद लें. आज जमाना सोशल मीडिया का है. हर कार्यकर्ता आज सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है और जनता भी सोशल मीडिया पर है. अतः सोशल मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग कर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ कर रही है पूरे देश में छत्तीसगढ़ इकलौता प्रदेश है जहां की कांग्रेस सरकार धान का मूल्य सबसे अधिक दे रही है. इस वर्ष धान का मुल्य 2640 रु हो गया है. राजीव गांधी भूमिहीन किसान न्याय योजना में भूमिहीन किसानों को सात हजार रुपए प्रदान किए जा रहे हैं. गोधन न्याय योजना के माध्यम से हमारी सरकार गोबर तथा गोमूत्र की खरीदी कर रही है राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए एक लाख रुपए प्रति वर्ष प्रदान किया जा रहा है. मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से घर घर तक आवश्यक दस्तावेज पहुंचाए जा रहे हैं. कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है. इन महत्वपूर्ण योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए जिससे कि हम 2023 के विधानसभा चुनावों में भी अभूतपूर्व बहुमत से सरकार बनाने में सफल होंगे. इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम की सभापति कविता साहू, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष बलराम मौर्य समेत जनप्रतिनिधि, ब्लाक अध्यक्ष, विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे.