- दल्लीराजहरा में 100 बिस्तर अस्पताल निर्माण की घोषणा
- भीमराव अंबेडकर लाईब्रेरी के लिए 30 लाख रूपए दी की मंजूरी
- दल्लीराजहरा में विभिन्न समाज एवं संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात
दल्ली राजहरा, 19 सितम्बर 2022/छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का दल्लीराजहरा नगर आगमन पर भेंट मुलाकात के दौरान विभिन्न समाज के प्रमुखों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान राज्य में एक नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू किए जाने की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने दल्लीराजहरा में 100 बिस्तर अस्पताल के निर्माण तथा अम्बेडकर लाईब्रेरी के लिए 30 लाख रूपए की स्वीकृति भी दी। राज्य में समर्थन मूल्य में धान खरीदी और छत्तीसगढ़ सरकार की न्याय योजना की प्रशंसा करते हुए किसान संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि आपकी किसान हितैषी नीतियों के चलते राज्य में खेती-किसानी और किसान समृद्ध हो रहे है।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विभिन्न समाज एवं संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सामाजिक गतिविधियों एवं उनकी समस्या के संबंध में विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने सभी समाज के लोगों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ समाज के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में सक्रिय भागीदारी निभाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि सभी समाज एवं वर्ग के लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिले और वह सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो, यह हमारी प्राथमिकता है।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान साहू समाज ने दिल्ली राजहरा में मेडिकल कॉलेज और ओबीसी छात्रावास निर्माण की मांग की, राजहरा मसीह समाज द्वारा सामुदायिक भवन के लिए राशि दिए जाने के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि का आबंटन करा लें, भवन निर्माण के लिए शासन की ओर से राशि दी जाएगी, कब्रिस्तान में शेड निर्माण, बिजली और पेयजल व्यवस्था की स्वीकृति दी। कमार जाति के लोगों ने स्थायी जाति प्रमाण पत्र मिलने की दिक्कत बताई और वनाधिकार पट्टे की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सब समस्या हल करेंगे। हल्बा समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री द्वारा समाज के हित में किए जा रहे कार्याें के लिए उनका आभार जताया और सामाजिक अधिवेशन में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। गेंद सिंह मेमोरियल में अतिरिक्त कक्ष की मांग पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई। मुख्यमंत्री ने आंध्रा समिति के लोगों की मांग पर भवन के जीर्णाेद्धार के लिए भी राशि स्वीकृत की। सतनामी समाज के भवन विस्तार के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृति दी गई।
मुख्यमंत्री ने सिख समाज के मांग पर स्कूल में 5 अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराए जाने के साथ ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरू कराए जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने बंग समाज की मांग पर सामाजिक भवन के जीर्णाेंद्धार के लिए राशि स्वीकृत किए जाने तथा जमात खाना, कलार समाज तथा सेन समाज के भवन निर्माण के लिए 10-10 लाख रूपए दिए जाने की स्वीकृति दी। मरार समाज की मांग पर शाकम्बरी बोर्ड में एक महिला सदस्य को शामिल किए जाने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई। मुख्यमंत्री ने रैदास समाज के भवन विस्तार के लिए आवश्यक मदद तथा कुम्हार समाज को इलेक्ट्रिक चाक दिए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी भेंट मुलाकात से पहले शाम को नगर में रोड शो किया इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारी बन्धुओं, महिला समूह, जन समूह और कांग्रेस जनों ने जगह जगह आरती उतारकर और फूलमाला गुलाब पंखुड़ी से भव्य स्वागत किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा फव्वारा चौक में मुख्यमंत्री जी को लड्डू से तौला गया।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रभारी मंत्री उमेश पटेल, केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अनिला भेंडिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ,विवेक मसीह, संतोष पाण्डेय, शिरोमणी माथुर,संगीता नायर,रवि जायसवाल, रूकसाना बेगम, विजय जोगदंड, प्रमोद तिवारी, काशीराम निषाद, युवराज साहू, सुरेश ठाकुर, रूबी एंथोनी, रामू शर्मा, प्रवीण शर्मा,रोशन पटेल, सूरज विभार, स्वप्निल तिवारी, के वी अब्राहम,ममता पाण्डेय, जगदीश श्रीवास, अप्पू महेंद्रन, जनक निषाद, विजय लक्ष्मी, श्रुति यादव, शीला भारद्वाज, चंदू सिन्हा, बृजमोहन सिंह नेताम, जी ईश्वर राव, सरिता पटेल, रूक्मणी किशोर, रमेश भगत, रामजतन भारद्वाज, मोहन साहू, आई एल सोनवानी, प्रदीप बबलू, भूपेंद्र दिल्लीवार,नवीन कथुरिया, प्रशांत बोकडे, परितोष हंसपाल, पारसमल जैन,भरत देवांगन, तिलक मानकर, योगराज ठाकुर,शकील खान, हरिश खस, ताराचंद बघेल अनिल कोम्बे,जेबा कुरैशी, मेमूना परवीन, जोगेन्द्र ठाकुर, आशुतोष माथुर, प्रदीप बाघ,बसंत साहू,अजय बघेल, जितेन्द्र मेश्राम, फ्रांसीस कोलीन,जसविंदर गिल, विलियम भौरा,जावेद खान, राजू चौधरी, आयान खान, मनोज पाटील, मनोज कुमार साहू, स्मिता जॉर्ज, राकेश जॉन, जैन राजेश, चिन्ना डेनियल, श्याम लाल कोठरी, कचरमल जैन, अशोक जैन, शैलेश जैन, अजय छाजेड़, सतीश कांबले, बी एस एन मूर्ति,आदिभ भगत, आदित्य रामटेके, के आशीष दास, शुभम गुप्ता, हेमंत पटेल, चंदन ठाकुर, अनिरुद्ध , धम्मा मुकेश देवांगन, सोनू सेन, आनंद भास्कर, आयुष दुबे, दीपक कुमार, हर्ष दामले, मुकेश नीरज साहू सहित बड़ी संख्या कांग्रेसजन रैली में शामिल हुए।