साव-चंदेल का कोई वज़ूद नहीं

0
75
  • प्रदेश में इन दोनों भाजपा नेताओं को कोई नहीं जानता -लखमा

जगदलपुर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और छ्ग विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के वज़ूद पर सवाल उठाया है उन्होंने कहा है कि इन दोनों नेताओं की कोई निजी पहचान नहीं है. वे केवल सैर सपाटा करने बस्तर आए हैं. अपने गृह अंचल बस्तर प्रवास पर पहुंचे केबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव और नेता प्रतिपक्ष चंदेल पर जमकर निशाना साधा

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिन दोनों नेताओं को अपनी छत्तीसगढ़ इकाई की कमान और छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है, उनकी आम जनता के बीच ना कोई पहचान है और ना ही उनका कोई व्यक्तिगत वज़ूद है. ऐसे नेताओं के दम पर भारतीय जनता पार्टी का बेड़ा पार होने वाला नहीं है. ये नेता बिलासपुर की तरफ के हैं. बस्तर में उन्हें कोई नहीं जानता. पार्टी में अचानक बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है इसलिए श्री साव और चंदेल छत्तीसगढ़ में घूम – घूम कर अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वे बस्तर तो सिर्फ सैर सपाटे के लिए आए हैं. पद मिल गया तो तफरीह करने बस्तर पहुंच गए हैं. इससे पहले तो शायद उन्होंने बस्तर को देखा भी नहीं रहा होगा. लखमा ने तो भाजपा के इन दोनों नेताओं को चंगू- मंगू तक कह डाला. अपनी बिंदास बोल के लिए विख्यात मंत्री लखमा ने कहा कि हमारी भूपेश बघेल सरकार ने अल्प समय में ही छत्तीसगढ़ में इतना सारा काम कर दिखाया है कि भाजपा की अब इस राज्य में दाल गलने वाली नहीं है. भारतीय जनता पार्टी चाहे जैसा भी प्रयोग कर ले, अपने बड़े-बड़े नेताओं को भी छत्तीसगढ़ में लाकर बिठा दे तो भी उसके सपने मुंगेरी लाल के सपने की तरह धरे रह जाएंगे |