रबी और उद्यानिकी फसलों की बर्बादी के बाद भी प्रदेश सरकार आपदाग्रस्त किसानों की कोई सुध नहीं ले रही : किसान मोर्चा

0
291
  • आपदा ग्रस्त किसानों को तत्काल मुआवजा प्रदान करें राज्य सरकार तोमन साहु

भारतीय जनता पार्टी केज़िला अध्यक्ष तोमन साहु ने कहा है कि हाल के दिनों में हुई लगातार बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात के कारण किसानों की रबी और उद्यानिकी फसलों की बर्बादी के बाद भी प्रदेश सरकार आपदाग्रस्त किसानों की कोई सुध नहीं ले रही है। श्री साहू ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश के कांग्रेसी सरकार की किसान विरोधी है जो कि किसानों के हितों को जानबूझकर अनदेखी कर रही हैभाजपा किसान मोर्चे अध्यक्ष ने कहा कि अप्रैल-मई में बारिश ने वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले लगभग पखवाड़ेभर से लगातार हो रही बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात से रबी और उद्यानिकी फसलें तबाह हो गई है, और किसानों का समूचा अर्थतंत्र चरमरा गया है। खासकर धान की फसल की हालत तो यह है कि लगभग 40 प्रतिशत धान के दाने खेत में ही झड़ गए हैं। ग्रामीण कृषि कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। साहू ने सवाल किया कि आपदा के ऐसे समय में प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल, जो खुद के किसान और किसान का बेटा होने का ढिंढोरा पीटते घूमते हैं, कहाँ है? उनका कहीं अता-पता नहीं है!

आज जबकि पटवारी को बुलाकर आनावारी रिपोर्ट तैयार कराने, फसलों की क्षति का आकलन कराने और छत्तीसगढ़ के आपदा पीड़ित किसानों के लिए पर्याप्त मुआवजे की घोषणा करने की सबसे ज्यादा जरूरत है, तब यह सारे जरूरी काम छोड़कर मुख्यमंत्री बघेल न जाने किस कार्य में मशगूल हैं? यह सब कांग्रेश के किसान विरोधी चेहरा को दर्शाती है जबकि ज़िला किसान मोर्चा द्वारा शासन को ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन के माध्यम से इस आपादा से लगतार अवगत करा चुकी हैयदि सरकार किसानों को नुकसान फसलों का उचित मुआवजा नहीं देती तो किसान मोर्चा द्वारा आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home