भूपेश सरकार ने गरीबों को आवास से वंचित किया दीपक बैज, रेखचंद जैन और सफीरा साहू भी दोषी – संजय पाण्डेय

0
42

जगदलपुर – मोर आवास मोर अधिकार/प्रधानमंत्री आवास के तहत नगर मंडल के द्वारा शहर के कई वार्डों में आवास हिना परिवार, किराए में रहने वाले परिवार झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवार से आवेदन मुख्यमंत्री के नाम कार्यक्रम की जानकारी जैसे-जैसे विभिन्न वार्डों के परिवारों तक पहुंच रही है वैसे-वैसे उन वार्डो में भी, भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर गरीब मध्यम परिवार झुग्गी झोपड़ी परिवारों का दबाव भी बढ़ रहा है कि हमारे फार्म भी मुख्यमंत्री के नाम जमा किए जाएं, और हमें भी हमारा अधिकारी हमारा आवास मिले।

आज पंडित सुंदरलाल शर्मा शक्ति केंद्र के राजीव गांधी वार्ड में भाजपा नेताओं ने शिविर लगाकर संजय गांधी वार्ड सुंदरलाल शर्मा राजीव गांधी वार्ड और गुंडाधुर वार्ड के आवेदन करता हूं से आवेदन लेकर इसे पंजीबद्ध किया! 390 परिवारों ने अपना आवेदन किया, इस दौरान प्रदेश कार्य समिति के सदस्य भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री शिवनारायण पांडे ने कहा, सरकार को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए था जिस तरह से मोदी जी ने पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ को भी प्रधानमंत्री आवास की राशि आवंटित की और, इस राशि में राज्यअपना राज्यांश मिलाकर गरीबों को उनका अधिकार मिलना था सरकार ने राज्यांश जारी नहीं कर गरीबों के साथ अन्याय किया है संजय पांडे ने कहा कांग्रेस के पार्षद से लेकर स्थानीय विधायक सांसद और प्रदेश के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं चाहे वह प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार की बात हो या शहीदों के स्मारक के निर्माण में कांग्रेश के नेता चाहे, वह महापौर हो सभापति हो या विधायक हो कांग्रेस के नेता हर 2 माह में भ्रस्टाचार से अपनी गाड़ी बदलते रहते हैं इन्होंने कभी यह नहीं सोचा कि जिन गरीबों ने हमें आशीर्वाद दिया है हम उन्हीं के मकान से उन्हें वंचित कर रखे हैं अब यह गरीब संगठित हो रहे हैं और अपने अधिकार के लिए आने वाले समय में इनकी बातें नहीं सुनी गई तो यह महापौर विधायक सांसद के घरों का घेराव करेंगे और भारतीय जनता पार्टी इनके साथ हैं सुरेश गुप्ता नगर अध्यक्ष ने कहा कॉन्ग्रेस ने जब कहा था कि आप हमें वोट दें हम आप को निशुल्क पट्टा देंगे, सारे गरीब परिवारों ने निशुल्क पट्टे की आस में कांग्रेस को अपना वोट दिया आज नई ने पट्टा मिली ना आवास जो इनका अधिकार है आज कांग्रेस के नेता कांग्रेस के विधायक/मंत्री किसी ने भी प्रधानमंत्री आवास या निशुल्क पट्टे की बात नहीं करते हैं सिर्फ जिसमें कमीशन ज्यादा हो भ्रष्टाचार हो ऐसे ही कार्य इनकी प्राथमिकता में होती है।

सुरेश गुप्ता ने आए हुए सभी परिवारों को धन्यवाद दिया आये हुए परिवार से जिस तरह से आप सब अपने घरों से निकलकर अपने अधिकार के लिए अपना आवेदन जमा कर रहे हैं निसंदेह कांग्रेस की सरकार को भी सोचना पड़ेगा की, झूठ बोलकर अब गरीब जनता को बेवकूफ नहीं बना सकते हैं।