शासकीय प्राथमिक शाला ककरेल में किया गया मॉक ड्रिल

0
344

मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत, शासकीय प्राथमिक शाला ककरेल, संकुल पथराटोला, विकासखंड डौंडी, में आपदा प्रबंधन विषय पर बच्चों द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत, संस्था प्रधान ने शाला के शिक्षकों व बच्चों को प्राकृतिक आपदा से बचने के उपाय की जानकारी देते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया तथा शाला सुरक्षा के अति आवश्यक प्रमुख घटकों की जानकारी दी गई जैसे – 1. आपदा प्रबंधन 2. प्रशिक्षित संवेदनशील स्टाफ 3. नियमित अभ्यास एवं मॉक ड्रिल 4. शाला में सकारात्मक वातावरण 5. अग्निशामक यंत्र 6. सजग युवा क्लब।

शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत संस्था प्रधान ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि – मॉक ड्रिल क्यों ? किसी आपातकालीन दुर्घटना की स्थिति में उससे निपटने की तत्परता को मापते हुए आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना की प्रभावशीलता के परीक्षण हेतु । तथा कितने अंतराल में मॉक ड्रिल का आयोजन करना चाहिए ? स्कूल में इसे कम से कम हर 3 माह में एक बार अवश्य करवाएं । भूकंप आने पर हमें, कैसे बच्चों को सुरक्षित, शाला से बाहर खुले मैदान में निकालना है या तुरंत टेबल के नीचे छिप जाना है।
मॉक ड्रिल के इस आयोजन में शासकीय प्राथमिक शाला ककरेल के संस्था प्रधान श्री टुमनलाल सिन्हा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ककरेल के संस्था प्रधान श्री सोहन लाल जैन, शिक्षक ओमप्रकाश सोयाम, श्रीमती सुमरित ठाकुर, भृत्य श्री सोहनलाल ठाकुर उपस्थित रहे।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home