बालोद . राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार हेतु तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी स्टेट प्लान आफ एक्शन के अनुसार जिला न्यायाधीश बालोद के. विनोद कुजूर जी,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद सुमन ध्रुव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 09.08.2021 को विश्व जनजाति दिवस के अवसर पर नगर पंचायत चिखलाकसा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शांति प्रभु जैन व्यवहार न्यायाधीश दल्लीराजहरा एवं कु. आस्था यादव व्यवहार न्यायाधीश बालोद के द्वारा विश्व जनजाति दिवस, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ , घरेलू हिंसा एवं महिलाओ के संबंध में बढ़ते अपराध के बारे में व आगामी नेशनल लोक अदालत एवं विधिक जानकारी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षु न्यायाधीश गुरुप्रसाद देवांगन व कु. कोनिका यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष भीखी मसीया, पैनल अधिवक्ता पंकज राजपूत,नागरिकगण एवं पीएलवी दीपक साहू उपस्थित रहे।