चेरामंगी को परास्त कर पुतकेल ने जीता व्हॉलीबाल, डीआईजी और सीईओ जिला पंचायत ने किया सम्मानित

0
145

बीजापुर। सीआरपीएफ 229 बटालियन द्वारा सिविक एक्षन प्रोग्राम के तहत् नुकनपाल और चेरामंगी में बाॅलीव्हाल स्पर्धा का आयोजन किया गया था। तीन दिवसीय बाॅलीव्हाल स्पर्धा में कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसका खिताबी मुकाबला गुरूवार को नुकनपाल और फूतकेल के मध्य खेला गया। जिसमें फूतकेल की टीम ने चेरामंगी को 3-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। समापन समारोह के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी कोमल सिंह और सीईओ जिपं पोषण चंद्राकर द्वारा विजेता टीम को 10 हजार , उप विजेता टीम को 6 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 2 हजार रूपए नकद के साथ टाॅफी प्रदान किया गया। इस दौरान 229 बटालियन के कमांडेंट विवेक भंडराल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमांे का उद्देष्य समाज के सभी लोगों को एकजुट करने एवं उनको उन्नति के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के युवा खुद को अच्छी षिक्षा एवं सेवाओं से जुड़ना चाहते हैं और यही वजह है कि अब समाज तेजी से उन्नति की ओर अग्रसर है। समापन अवसर पर डीआईजी , सीईओ जिपं और कमांडेंट समेत किषोर कुमार, पे्रम माकन, बेंजामीन सेव, गौरव सिंह समेत ग्रामीण उपस्थित थे।