परदा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा…मंत्री के समर्थन में मीडिया के खिलाफ थाने पहुंचे कांग्रेसी

0
665

(अर्जुन झा)

दल्ली राझहरा। डोंडी लोहारा विधायक और छत्तीसगढ़ की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान शराब पीने वाले पुरुषों को कम पीकर सो जाने की नसीहत दी थी, वह सोशल मीडिया में छा गई और मंत्री अनिला भेंडिया की तरफ से सफाई भी आ गई कि उन्होंने किस वजह से किस तरह क्या कहा था। यह बात यहीं खत्म हो सकती थी लेकिन कांग्रेसी कदाचित यह पसंद नहीं कर रहे और मंत्री की विवादास्पद सलाह के समर्थन में बाकायदा मीडिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के साथ थाने पहुंच गए। इस मामले के अब और तूल पकड़ने की गुंजाइश निकलती जान पड़ रही है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोंडी के पदाधिकारियों ने थाने पहुंच कर शिकायत पत्र सौपते हुए इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। कहा जा रहा है कि जब मंत्री के स्पष्टीकरण के बाद मामले का पटाक्षेप हो सकता था तो कांग्रेसियों को यह क्या सूझ गया कि वे मीडिया पर कार्रवाई के लिए थाने पहुंच गए। अब बिना जांच पड़ताल के, केवल कांग्रेसियों की मांग पर तो पुलिस कोई कार्रवाई कर नहीं सकती। राज्य के धीर गंभीर और संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस तरह की कार्रवाई की इजाजत दे भी नहीं सकते। कानून को सबसे ऊपर मानने वाले मुख्यमंत्री की सहयोगी मंत्री के समर्थक इतना भी नहीं समझ पा रहे हैं कि अगर पुलिस उनकी शिकायत पर जांच पड़ताल करेंगी तो सारे तथ्य सामने आ जायेंगे। खुद मंत्री अनिला भेंडिया की ओर से सामने आए स्पष्टीकरण में यह नहीं कहा गया कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही थी। अलबत्ता यह कहा गया है कि उन्होंने किस भावना से ऐसी बात कही थी और उनकी बात का क्या अर्थ है। राजनीति के गलियारों में यह भी चर्चा है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेसी इस विवाद को आखिर किस वजह से शांत नहीं होने देना चाहते?

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-692x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is mathur-cine.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png