बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी पेट्रोलियम पदार्थ के उत्पादों सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में हो रही कमरतोड़ बेतहाशा वृद्धि के विरोध में

0
149

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आज दिनाँक 18 जून 2021 (शुक्रवार) को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में पेट्रोलियम पदार्थ के उत्पादों सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में हो रही कमरतोड़ बेतहाशा वृद्धि के विरोध में जिला मुख्यालय सहित समस्त ब्लॉकों के द्वारा राष्ट्रीय/राजकीय राजमार्गों सहित नगर के प्रमुख चौक चौराहों में दोपहर 12 बजे से 12:05 तक 5 मिनट का सांकेतिक चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार के द्वारा इन 7 सालों में जिस प्रकार से महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है उससे आज देश के गरीब, निम्न तथा मध्यम वर्ग के लोगों का जीना दूभर हो गया केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेतहाशा महंगाई बढ़ रही है और हर वर्ग का इससे बुरा हाल है महंगाई की मार से आमजन बुरी तरह पीस रहा है लोगों का जीना मुहाल हो गया है वैश्विक महामारी कोरोना के कारण वैसे ही गरीबों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है ऊपर से उन पर महंगाई की मार यह केंद्र की मोदी सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता को दर्शाता है आज इस दौर में देश का आमजन महंगाई से काफी परेशान,त्रस्त व दुखी है केंद्र की मोदी सरकार को अब गरीबों का क्या ध्यान है आप कब तक करेंगे अत्याचार, और हम कब तक सहेंगे महंगाई की मार, बस करो मोदी सरकार, जनता झेले महंगाई की मार,पूरी तरह फेल मोदी सरकार।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

संसदीय सचिव/विधायक रेखचंद जैन ने भी केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा कर इस मुद्दे पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है उन्होंने महंगाई बढ़ने के लिए मोदी सरकार की तानाशाही रवैया को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि केंद्र में जब से मोदी सरकार आई है देश की सारी व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा चुकी हैं दिन दूनी रात चौगुनी महंगाई बढ़ती जा रही है जिस पर अंकुश लगाने की क्षमता इनके हाथों से फिसलती जा रही है श्री जैन ने कहा कि अच्छे दिन का झूठा वादा करके क्यों चुप बैठा है हरजाई, पूछ रही है जनता इतनी क्यों बढ़ रही है महंगाई, कब कम होंगे पेट्रोल डीजल के दाम, कब सरकार लगाएगी महंगाई पर लगाम।
महापौर सफीरा साहू ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश में अफरा-तफरी मची हुई है बड़े-बड़े उद्योगपति मौके का फायदा उठाकर सूदखोरी और मुनाफाखोरी में लगे हैं और केंद्र की मोदी सरकार उनके इशारे पर चल रही है दुर्भाग्य है इस देश का जिसकी कमान राजघराना के हाथों में है जो अपने निजी स्वार्थ के लिए देश की अर्ध/आर्थिक व्यवस्था को कमजोर करने में लगे है मोदी जी शर्म करो उद्योगपतियों की कठपुतली बनना बंद करो।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

↪️ कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा समस्त अनुसांगिक संगठनों/जिला पदाधिकारियों के द्वारा इन चिन्हांकित मार्गों पर किये गये सांकेतिक चक्काजाम…..

↪️ कोर्ट चौराहा- महापौर/निर्वाचित/मनोनीत पार्षदगण, माड़िया चौक-उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश चौधरी व पदाधिकारीगण, बोधघाट चौक-दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश नाग व पदाधिकारीगण, चोकावाड़ा-नगरनार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र साहनी व पदाधिकारीगण,माँझीगुड़ा चौक-नानगुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलूराम बघेल व पदाधिकारीगण, अनुपमा चौक-महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल झज्ज व पदाधिकारीगण, कृष्णा पेट्रोल पम्प-उत्तर ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष सत्या ठाकुर व पदाधिकारीगण,मिताली चौक-दक्षिण ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष अफरीद खान व पदाधिकारीगण, चांदनी चौक-एनएसयूआई प्रदेश सचिव आदित्य बिसेन व पदाधिकारीगण, स्टेट बैंक चौक- एनएसयूआई प्रदेश संयुक्त सचिव अरुण गुप्ता व पदाधिकारीगण,पनामा चौक-एनएसयूआई प्रदेश संयुक्त सचिव माज़ लीला व पदाधिकारीगण,शहीद पार्क चौक-एनएसयूआई जिला कार्यकारी अध्यक्ष अंकित सिंह व पदाधिकारीगण, लालबाग चौक-एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष फैजल नवी व पदाधिकारीगण, पल्ली नाका-अतिरिक्त शुक्ला, आसना नाका-हेमू उपाध्याय, गीदम नाका- रंजीत बक्शी, आड़ावाल- विजय सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में सांकेतिक चक्काजाम व प्रदर्शन कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर आक्रोश जताया।