पुलिस कंट्रोल रूम बालोद में आज शाम 4:30 बजे से पुलिस अधीक्षक द्वारा , पिछले 03 माह में जिला बालोद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया जाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया । जिससे वे पुनः उत्कृष्ट कार्य करें तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित हों।
थाना दल्लीराजहरा
इसके पश्चात सभी थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग लिया गया। जिसमें लंबित अपराध और लंबित शिकायत, लंबित मर्ग, लंबित गुम इंसान दस्तयाबी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। चोरी/नकबजनी के अपराध को रोकने हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाने हल, बीट सिस्टम को सक्रिय करने, संपत्ति संबंधी अपराध में आरोपियों की गिरफ्तारी तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी0 आर0 पोर्ते, SDOP बालोद प्रतीक चतुर्वेदी, CSP राजहरा मनोज तिर्की, DSP बालोद नवनीत कौर तथा सभी थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे।