शहर के प्रवीर वार्ड स्थित पनारापारा निवासी हमारे विप्रवर बन्धु श्रीयुत चिंतामणी पांडे जी और उनके पूरे परिवार के सदस्यों को गत 22 अगस्त 2022 की रात लगभग 9 बजे जब पूरा परिवार रात्रि भोजन में बैठे थे इसी बीच युवा कांग्रेस के नेता अजय बिसाई और उनके 20 से 25 साथी श्रीयुत चिंतामणी जी के घर के भीतर बलात प्रवेश कर पूरे परिवार पर जानलेवा हमला किया। जिससे श्रीयुत चिंतामणी जी को गंभीर चोट आई और परिवार के सभी सदस्यों बुरी तरह से घायल हो गए। पड़ोसी की सहायता से पूरे घायल हुए परिजनों को तत्काल मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती कराया गया। जहां श्रीयुत चिंतामणी जी को लगभग 15 टाके लगे। घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज की गई। किन्तु आरोपित अजय बिसाई व अन्य के विरुद्ध कमजोर धारा लगाए जाने के विरोध में शुक्रवार को 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष श्रीयुत ईश्वर खम्बारी व सर्व ब्राम्हण समाज के संभागीय अध्यक्ष श्रीयुत संजीव शर्मा,सर्व ब्राम्हण समाज के जिलाध्यक्ष अनिल सामन्त,360 घर अरण्यक ब्राम्हण समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीयुत हेमंत पांडे,उपभोक्ता फोरम के पूर्व सदस्य श्रीयुत छबिलेश्वर जोशी,पूर्व शासकीय अधिवक्ता व श्रीयुत दिनेश पाणिग्राही समेत पीड़ित परिवार के सदस्य व लगभग 200 विप्रवर थाना कोतवाली पहुंच आरोपितों के विरुद्ध उचित जांच और तत्काल गिरफ्तारी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। कोतवाली टीआई श्रीयुत एमन साहू जी ने समाज के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते कहा कि जैसे ही मेडीकल रिपोर्ट प्राप्त होगा उसके तहत कार्रवाई की जाएगी। हमारे विप्रवर बन्धु श्रीयुत चिंतामणी और उनके पूरे परिवार के साथ हुए इस जघन्य घटना पर समाज आक्रोशित है। सर्व ब्राम्हण समाज इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है। संजीव शर्मा,संभाग अध्यक्ष सर्व ब्राम्हण समाज,अनिल सामन्त,जिलाध्यक्ष सर्व ब्राम्हण समाज,जगदलपुर,बस्तर,छत्तीसगढ़।