नगरनार स्टील प्लांट में प्रभावित क्षेत्र के स्थानीय युवाओं को मिले प्राथमिकता

0
82

जगदलपुर। नगरनार स्टील प्लांट में कथित तौर पर बाहरी लोगों की भर्ती का विरोध जताने युवा कांग्रेस व ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरनार के प्रतिनिधि मंडल ने अधिशासी निदेशक से मिलने पहुंचे। उनकी अनुपस्थिति में महाप्रबंधक प्रियदर्शिनी से मुलाकात की। इस मामले में प्रतिनिधि मंडल ने दस दिनों का अल्टिमेटम देते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीशान कुरैशी व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विरेंद्र साहनी ने महाप्रबंधक प्रियदर्शिनी को कहा कि नगरनार स्टील प्लांट में स्थानीय लोगों को भर्ती देने वाले का प्रावधान किया जाए जिससे प्रभावित गांवों के युवाओं को रोजगार मिले। महाप्रबंधक प्रियदर्शिनी ने आश्वस्त किया कि नान टेक्निकल पदों पर स्थानीय लोगों की भर्ती प्रक्रिया किया जायेगा। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीशान कुरैशी ने कहा कि एनएमडीसी अभी तक की गई भर्ती की सूची उपलब्ध कराये जिससे पारदर्शिता हो। इस पर महाप्रबंधक प्रियदर्शिनी ने कहा कि पारदर्शिता से निजी कंपनियों को भर्ती करने को कहा गया है जिसकी निगरानी की जा रही है। ब्लाक अध्यक्ष विरेंद्र साहनी, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, सांसद प्रतिनिधि धनुर्जय दास ने भी अपनी बातें रखी। इस दौरान महासचिव संजय नाग, आईटी सेल जिलाध्यक्ष आदर्श नायक, ब्लाक अध्यक्ष संतोष सेठिया, गोपाल बघेल, प्रकाश सेठिया, कामदेव बघेल,रवि सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।