भानपुरी ….युवा नेता निलय कश्यप एवं अन्य कांग्रेस नेताओ ने मानवता का परिचय देते हुए घायल व्यक्ति का किया मदद आज बयानार से कोण्डागांव जाते वक्त जनपद सदस्य बस्तर, युवा नेता निलय कश्यप (नानु), मर्दापाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुखराम पोयाम, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया एवं भानपुरी युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बघेल ने मानवता का परिचय देते हुए बुनागाँव के पास हुए सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कर उन्हें अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया एवं डॉक्टर को उनकी बेहतर इलाज हेतु निर्देशित किया।