कोरबा – कोरबा पुलिस ने कठरापारा के जंगल में दबिश देकर पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो लाख रुपए नगद बरामद किया गया है। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जुआरी अंधेरे में मोमबत्ती जला कर जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखते ही जुआरियों में हड़कंप मच गया और भागने लगे। सबसे खास बात है कि पकड़े गए आरोपियों में एक सांसद प्रतिनिधि हैं तो दूसरा कबाड़ का बड़ा कारोबारी है। हालांकि पकड़े जाने के बाद सांसद प्रतिनिधि को पद से हटा दिया गया है।
सांसद प्रतिनिधि का नाम हृदय शंकर है। हृदय शंकर यादव पिता शतीराम यादव को सांसद ने जनपद पंचायत कोरबा में आयोजित होने वाले बैठक में शामिल होने एक जुलाई को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था। लेकिन जुआ खेलते पकड़े जाने पर कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने प्रतिनिधि पद से हटाने की सूचना कलेक्टर को दी है।