नारायणपुर में अब तक 1099 मिलीमीटर वर्षा, दो दिनों से भारी बारिश का कहर जारी

0
856

सुनील कथूरिया नारायणपुर 20 अगस्त 2020 –

पिछले दो दिनों से नारायणपुर जिले में मूसलाधार बारिश जारी है। बीते 16 दिनों से यहां आसमान में छाए काले बादलों के कारण सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए है। लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन असमान्य है। जिले के अंदरूनी मार्गों से पुल पुलिया के ऊपर से पानी जाने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं। भू-अभिलेख नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले में चालू मानसून के दौरान विगत एक जून से आज 20 अगस्त 2020 तक 967 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गयी है। नारायणपुर विकासखंड में पिछले 24 घंटों में 48 मिलीमीटर और ओरछा विकासखंड में 55 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है। अब तक सबसे ज्यादा 1099 मिलीमीटर बारिश नारायणपुर विकासखंड में हुई है, वहीं ओरछा विकासखंड 834 मिलीमीटर दर्ज की गयी है।