HDFC BANK PARIVARTAN व वृत्ति संस्था द्वारा बीज वितरण किया गया

0
392

HDFC BANK PARIVARTAN व वृत्ति संस्था द्वारा 28 नवम्बर को डौंडी ब्लॉक के 15 गाँव के 45 किसानों को फसल विविधीकरण (Crop Diversification) गतिविधि के तहत गेंहू,मक्का व चना का बीज वितरण किया गया जिससे किसान धान की फ़सल को छोड़ कर दूसरी फ़सल की ओर प्रेरित हो सके इससे पानी (Water) की खपत कम होगी और किसानों की आय भी बढ़ेगी. इससे न केवल भूमि की गुणवत्ता बनी रहेगी बल्कि फसल की पैदावार भी अच्छी होगी । वृति संस्था के एग्रीकल्चर एक्सपर्ट राहुल राजपुत जी द्वारा किसानों को बताया गया कि खेत को कैसे तैयार करना हैं और बीज का रोपण किस पध्दति से होगा कब कौन से खाद का उपयोग कैसे करना है और फ़सल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गयी साथ में किसानों को ऑर्गेनिक खेती के माध्यम से यह फसल करने के लिए तैयार किया गया। जिसमें मुख्य रूप से वृत्ति संस्था के प्रमुख प्रोजेक्ट मैनेजर श्री ज्ञान दास जी , एग्रीकल्चर विशेषज्ञ राहुल राजपूत जी, MIS प्रवीण साहू जी, व विलेज कॉर्डिनेटर गोमती नागवंशी,नीता रावटे, डॉली कचलामे, दीपिका मसीह, खिलेंद्र, देवेंद्र पटेल,किसान उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-coll.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is mathurant.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png