विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत सिडमूड में नवनिर्मित माता मंदिर के प्राणप्रतिषठा समारोह में शामिल हुए एवं विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की |
इस अवसर पर उन्होंने कुसुमादेई माता,परदेसिन माता एवं काली तेलमिन माता सहित धावडावीर बाबा की पूजा अर्चना कर सुख शांति समृद्धि की कामना की |
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की माता गुड़ी हमारे आस्था एवं विश्वास का केंद्र है हमारी सरकार लगातार माता गुड़ियों के जीर्णोद्धार एवं संरक्षण संवर्धन के लिए कार्य कर रही है माता कुसमादेई माता ,परदेसिन माता एवं काली तेलमिन माता सहित धावडावीर बाबा से वे इस क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि की कामना करते हैं |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद पंचायत सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल सरपंच ग्राम सिडमुड हरिबंधु नाग, लखेश्वर खुदराम ,मुकुंद सिंह ठाकुर, सुखदेव बघेल, पुजारी मनबोध बघेल, तुलाराम कश्यप,संपत नाग, चैतुराम नाग एवं इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे |