विवाह समारोह में एसिड अटैक, वर – वधु समेत 11 लोग झुलसे

0
1210
  • मामला भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम आमाबाल हिरला भाटापारा का
  • हमलावरों ने बिजली गुल कर वारदात को दिया अंजाम

बस्तर जिले के ग्राम छोटे आमाबाल हिरला भाटापारा में शादी के समारोह में एसिड अटैक का मामला सामने आया है। एसिड अटैक की इस घटना में दूल्हा दुल्हन समेत 11 लोग झुलस गए हैं। सभी को भानपुरी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सुनियोजित तरीके से बिजली गुल करके वारदात को अंजाम दिया गया है।माना जा रहा है कि हमलावर एक से ज्यादा थे। भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम छोटे आमाबाल गांव में शादी समारोह चल रहा था। इसी बीच अचानक बिजली चली गई।

बिजली गुल होते ही किसी व्यक्ति ने मंडप में बैठे दूल्हा – दुल्हन को टारगेट कर एसिड फेंक दिया। एसिड की जद में दूल्हा – दुल्हन तथा आसपास बैठे लोग आ गए। दूल्हा दुल्हन समेत कुल 11 लोग झुलस गए। झूलसे लोगों में सात महिलाएं शामिल हैं। मंडप में चीख पुकार मच गई। सलामत बचे लोगों ने मोबाइल फोन टॉर्च की रोशनी में झुलसे लोगों की मदद शुरू की। मौके पर मौजूद क्षेत्रीय विधायक के वाहन से झुलसे लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुरी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने जख्मी लोगों और विवाह स्थल पर मौजूद व्यक्तियों से पूछताछ की। समाचार लिखे जाने तक हमलावर का सुराग नहीं मिल पाया है। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं। भानपुरी पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। बस्तर जिले के इतिहास में संभवतः एसिड अटैक का यह पहला मामला है। घटनाक्रम को जिस तरह से अंजाम दिया गया है, उससे प्रतीत होता है कि हमलावर अकेला नहीं था, बल्कि उसके कुछ सहयोगी भी थी। इन्हीं सहयोगियों ने ट्रांसफार्मर में छेड़छाड़ कर अथवा बिजली खंभों के तारों को आपस में उलझाकर बिजली आपूर्ति ठप कर दी होगी, फिर मुख्य हमलावर ने लोगों पर एसिड फेंका होगा।