केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दंतेवाड़ा में भव्य स्वागत

0
18

दंतेवाड़ा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा जिले में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। दंतेवाड़ा के पुलिस लाइन कारली स्थित हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी पहुंचे। स्वागत के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम और वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक जगदलपुर किरण देव, विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों सहित डीजीपी अरुण देव गौतम, वरिष्ठ अधिकारी मनोज पिंगुआ,कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी., डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी गौरव राय सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।