संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर के निर्देशन और प्राचार्य डॉ सुषमा झा के मार्गदर्शन में बस्तर जिले के बकावंड जगदलपुर और लोहण्डीगुड़ा से 80 प्राचार्यों ने तीन दिवसीय आनलाईन प्रशिक्षण में भाग लिया । विद्यालयों में भविष्य में उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान करने हेतु राज्य सरकार ने दिल्ली के transform school से प्रशिक्षक बुलाकर srgs को प्रशिक्षण दिया गया था ।बी एस रामकुमार सुधा परमार और वंदना मदनकर ने प्रशिक्षण प्रदान किया । डाइट बस्तर से चन्द कान्त पानी ग्राही ने समन्वय स्थापित करने हुए सहयोग प्रदान किया।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार बस्तर जिले के बकावंड जगदलपुर और लोहण्डीगुड़ा से 80 प्राचार्यों ने तीन...