पखना कोंगेरा में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न

0
153

बस्तर विकास खंड के पखना कोंगेरा में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ वैदिक विधि विधान से संपन्न किया गया ।

जिसमें निशुल्क रूप से संस्कार संपन्न कराए गए विशेष रूप से आदर्श विवाह बारह नव दंपतियों ने एक साथ गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया ।जिनका विवाह सादगी पूर्ण वैदिक विधि-विधान द्वारा संपन्न कराया गया।

जो कि निशुल्क एवं बिना खर्चे के किया गया जिसे आदर्श विवाह की संज्ञा गायत्री परिवार के संस्थापक परम पूज्य पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने दिया है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पखना कोंगेरा के द्वारा गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया जिसका नामकरण जदूबढ़ के नाम से किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र वासियों ने नशा मुक्त समाज बनाने एवं एक अच्छा इंसान बन कर राष्ट्र सेवा में अपने को समर्पित करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाईन का पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए कार्यक्रम किया गया। व मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग किया गया। एवं पूर्णा संक्रमण से बचने के उपाय भी बताया गया।

उपरोक्त जानकारी गायत्री परिवार के प्रवक्ता शंभू नाथ नाथ के द्वारा दिया गया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पखनाकोंगरा का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा ।