बहुत जल्द होगी नगरनार स्टील प्लांट की कमीशनिंग

0
31
  • कमीशनिंग के लिए एनएमडीसी और मेकान मिलकर करेंगे काम
  • एनएमडीसी के निदेशक उत्पादन दिलीप कुमार मोहंती और मेकान के निदेशक वाणिज्य संजय कुमार वर्मा के बीच हुआ गहन मंथन

नगरनार एनएमडीसी द्वारा यहां स्थापित स्टील प्लांट की कमीशनिंग बहुत जल्द शुरु होने वाली है। इसे लेकर एनएमडीसी के निदेशक (उत्पादन ) दिलीप कुमार मोहंती और मेकान के निदेशक वाणिज्य संजय कुमार वर्मा के बीच गहन विचार विमर्श हुआ। एनएमडीसी और मेकान के बीच बेहतर तालमेल बनाकर कमीशनिंग को अंजाम देने का फैसला किया गया।उल्लेखनीय है कि नगरनार स्टील प्लांट के परिचालन और रखरखाव (ओ एंड एम) का ठेका मेकान को दिया गया है। एनएमडीसी के निदेशक दिलीप कुमार मोहंती स्टील प्लांट के स्टीम टर्बो जनरेटर – 2 के सिंक्रोनाईजेशन के सिलसिले में दो दिवसीय प्रवास पर नगरनार आए हुए हैं। एनएमडीसी और मेकान के निदेशकों की मौजूदगी में दोनों संस्थानों की टीमों ने कमीशनिंग और अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और कई मुद्दों को सुलझाया। संकल्प लिया गया की दोनों संस्थान बेहतर समन्वय बनाकर कमीशनिंग की दिशा में आगे बढ़ेंगे। एनएमडीसी के कार्यकारी निदेशक (कार्मिक एवं कानूनी) तथा नगरनार संयंत्र के प्रभारी के. प्रवीण कुमार ने निदेशक मोहंती के समक्ष संयंत्र में जारी कार्यों का प्रेजेंटेशन दिया। मोहंती ने प्लांट साईट का दौरा कर कार्यों का निरीक्षण किया। उनकी मौजूदगी में संयंत्र के स्टीम टर्बो जनरेटर 2 का सिंक्रोनाईजेशन हुआ। उन्होंने प्लांट के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से अनेक मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की और उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि अंतिम चरण में सुरक्षा मापदंडों का उल्लंघन किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए। मोहंती ने प्लांट स्थापना में आ रही बाधाओं और समस्याओं को दूर करने के लिए प्लांट की टीम का मार्गदर्शन भी किया। श्री मोहंती ने स्टील प्लांट के अधिकारी संघ और कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया तथा संयंत्र स्थापना में उनके योगदान की सराहना की और उनसे कुशलता पूर्वक तथा सावधानी के साथ काम करते हुए कमीशनिंग पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। मोहंती का यह दौरा इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि स्टील प्लांट के आरंभ होने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। यहां यह बताना भी जरूरी है कि संयंत्र की कोक ओवन बैटरी 1 को बीते साल अक्टूबर माह में शुरू किया गया था और अब स्टील प्लांट कमीशनिंग की दिशा में आगे बढ़ चुका है।